IND vs SA : रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के फैसले पर उठाए सवाल, दूसरे सत्र में भारत से हुई गलती का अफ्रीका ने उठाया फायदा
भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की रणनीति पर सवाल खड़े किए। भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे। इसके जवाब में मेजबान ने डीन एल्गर के शतक की बदौलत दूसरे दिन ही 11 रन की बढ़त हासिल कर ली है। पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दूसरे सत्र के दौरान लिए गए फैसलों पर निराशा जाहिर की। सुपरस्पोर्ट पार्क पर खेले जा रहे मैच के दौरान रोहित शर्मा द्वारा गेंदबाजों के चयन पर वह असहमत दिखे।
रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान रोहित शर्मा द्वारा दूसरे सेशन में प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर के साथ सत्र की शुरुआत करने के फैसले पर नाराजगी जताई। शास्त्री के मुताबिक अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सिराज को गेंदबाजी ना देकर भारत ने गलती की। दूसरे सत्र की शुरुआत में प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर के ओवर में डीन एल्गर और टोनी जॉर्जी ने जमकर चौके लगाए।
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा, ”किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण के सामने ये दोनों (शार्दुल और प्रसिद्ध) लंच के बाद शुरुआत करने के लिए आखिरी विकल्प होते। मुझे लगता है कि लंच के बाद गेंदबाजों के विकल्प को लेकर भारत ने बड़ी गलती की, जिससे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को आगे बढ़ने का मौका मिला। मुझे लगता है ये बड़ी गलती थी। मुझे लगता है कि टैक्टिकली यह एक बड़ी गलती थी।”
उन्होंने आगे कहा, ”जब मैं कोच था तब इस चीज पर हम कई बार बातचीत करते थे और ज्यादातर समय हमने सत्र की शुरुआत में सर्वश्रेष्ठ दो गेंदबाजों के साथ जाने का फैसला किया।”