IND vs SA: रिंकू सिंह को मिला वनडे में डेब्यू का मौका, श्रेयस अय्यर टीम से बाहर
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ये मैच सेंट जॉर्ज पार्क, ग्केबरहा में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रिंकू सिंह ने भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू किया है। दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल ने एक बदलाव किया। इस दौरान उन्होंने श्रेयस अय्यर की जगह उन्होंने रिंकू को मौका दिया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू सिंह ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। वहीं आईपीएल 2023 में भी रिंकू सिंह ने केकेआर को कई जीत दिलाई।