IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे वनडे मुकाबले में 8 विकेट से हराया, टोनी डी जोरजी का नाबाद शतक
टोनी डी जोरजी के नाबाद शतक के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भारत को 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 211 रन पर आउट हो गयी. दक्षिण अफ्रीका ने 42.3 ओवर में दो विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया.
टोनी डी जोरजी ने खेली नाबाद 119 रनों की पारी
दक्षिण अफ्रीका की ओर से टोनी डी जोरजी ने सबसे ज्यादा नाबाद 119 रन का योगदान दिया. जोरजी आखिर तक आउट नहीं हुए. जोरजी ने 122 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के जमाए. ओपनर रीजा हेंड्रिक्स के साथ जोरजी ने पहले विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी निभाई. रीजा ने 81 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका की ओर से रासी वैन डेर डुसेन ने भी 51 गेंदों में 5 चौको की मदद से 36 रनों की पारी खेली.
डेब्यू मैच में रिंकू सिंह का जलवा
रिंकू सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अपना डेब्यू मैच खेला. बल्लेबाजी में तो वो केवल 17 रन ही बना पाए, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने कमाल करते हुए एक विकेट चटकाए. उन्होंने केवल एक ओवर की गेंदबाजी की और दो रन देकर रासी वैन डेर डुसेन को अपना शिकार बनाया. भारत की ओर से एक और विकेट अर्शदीप सिंह ने लिया.