Ind Vs Sa: टेस्ट टीम में क्यों हैं शुभमन गिल? 19 मैच के बाद भी फेल, कैसे बनेंगे ‘नई दीवार’

Ind Vs Sa: टेस्ट टीम में क्यों हैं शुभमन गिल? 19 मैच के बाद भी फेल, कैसे बनेंगे ‘नई दीवार’

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार झेलनी पड़ी है. साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को यहां पारी और 32 रनों से हराया और इसी के साथ टीम इंडिया का इस धरती पर टेस्ट सीरीज़ जीतने का सपना भी टूट गया है. सेंचुरियन में बल्लेबाज़ी फ्लॉप हुई तो एक बार फिर शुभमन गिल सवालों के घेरे में आ गए हैं.

साल 2023 में वनडे में शुभमन गिल से ज्यादा रन किसी ने नहीं बनाए हैं, इसी रिकॉर्ड के आधार पर शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का प्रिंस कहा जाने लगा था. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल ने अभी तक ऐसा कोई कमाल नहीं किया है, जो ये साबित करे कि वो टेस्ट क्रिकेट में भी प्रिंस के रोल में फिट होते दिख रहे हैं या नहीं.

सेंचुरियन टेस्ट की दोनों पारियों में नाकाम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट की पहली और दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 2 और 26 रन ही बना पाए. टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का परफॉर्मेंस लगातार गिरती रही है, उनके बल्ले से रन सिर्फ घरेलू मैदान पर ही निकले हैं. ऐसे में सवाल खड़े होने तो लाजिमी है, क्यूंकि क्या सिर्फ शुभमन गिल घरेलू मैदान पर ही सफल होंगे.

कैसे लेंगे पुजारा की जगह?

शुभमन को टेस्ट में जब मौका मिला था, तब उन्होंने बतौर ओपनर शुरुआत की. लेकिन यशस्वी जायसवाल के आने से टीम इंडिया ने उन्हें टीम इंडिया का नंबर-3 का मौका दिया गया, साथ ही चेतेश्वर पुजारा के रिप्लेसमेंट के तौर पर शुभमन को तैयार किया जा रहा है. हालांकि,अभी तक शुभमन ने ऐसा कुछ कमाल नहीं किया है.

इसकी गवाही आंकड़े भी दे रहे हैं, क्योंकि 19 टेस्ट की 35 पारियों में 994 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल का औसत सिर्फ 31.06 ही है. यही गिल जब वनडे में आते हैं, तब उनका बल्लेबाज़ी औसत 61 का था और उनके रन भी 44 मैच में 2271 हैं. एक तरफ वनडे में शुभमन गिल के नाम 6 शतक जमाए हैं, जबकि टेस्ट में उनके नाम 2 शतक हैं.

टेस्ट में शुभमन गिल की आखिरी 10 पारियां:

26, 2, 29, 10, 6, 18, 13, 128, 5, 21,

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *