IND VS SL: बड़े खिलाड़ी को लगी दर्दनाक चोट, टी20 सीरीज से बाहर, पंड्या-रोहित शर्मा का है करीबी
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने में अब 48 घंटे ही बचे हैं लेकिन इससे पहले ही मेजबान श्रीलंकाई टीम बड़ी मुसीबत में फंस गई है. श्रीलंका की टीम ने 24 घंटे में अपने दो खिलाड़ियों को टी20 सीरीज शुरू होने से पहले ही गंवा दिया है. बुधवार को श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा चोट की वजह से बाहर हुए और अब गुरुवार को तेज गेंदबाज नुआन तुषारा भी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. नुआन तुषारा को प्रैक्टिस के दौरान दर्दनाक चोट लगी है जिसकी वजह से वो अब अगले कुछ दिनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे.
नुआन तुषारा बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नुआन तुषारा बुधवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हुए. तुषारा फील्डिंग प्रैक्टिस कर रहे थे और इस दौरान उनके बाएं हाथ की उंगली टूट गई. उंगली में फ्रैक्चर है और उन्हें इस चोट से उबरने में वक्त लग सकता है. तुषारा का बाहर होना श्रीलंका के लिए बड़ा झटका है क्योंकि ये खिलाड़ी टी20 में बड़ा विकेट-टेकर है. हाल ही में इस खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप में 3 मैचों में हैट्रिक समेत 8 विकेट लिए थे. तुषारा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेले और उन्होंने रोहित-हार्दिक पंड्या के साथ काफी समय बिताया था.
श्रीलंका ने किसे दिया मौका?
श्रीलंका की टीम ने अबतक नुआन तुषारा की जगह लेने वाले खिलाड़ी का ऐलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका की टी20 टीम में मौका दिया जा सकता है. दुष्मंता चमीरा की बात करें तो उनकी जगह असिता फर्नाण्डो को टीम में जगह मिल चुकी है. भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी. इसके बाद अगले महीने तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.