IND Vs SL: भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज से बाहर हुआ ये बड़ा खिलाड़ी, गौतम गंभीर का था बेहद खास
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 की जंग से पहले ही एक बड़ा खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गया है. बात हो रही है दुष्मंता चमीरा की जो चोट की वजह से टी20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे. दुष्मंता चमीरा को कहां चोट लगी है इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन इतना साफ है कि वो टी20 सीरीज के तीनों मैच नहीं खेलेंगे. दुष्मंता का बाहर होना श्रीलंका के लिए बड़े झटके की तरह है. दरअसल चमीरा को टी20 इंटरनेशनल का अच्छा अनुभव है और वो श्रीलंका के स्ट्राइक गेंदबाज भी हैं.
गंभीर के खास हैं चमीरा
दुष्मंता चमीरा वैसे गौतम गंभीर के भी बेहद खास हैं. इस खिलाड़ी को 2 करोड़ की बड़ी कीमत पर गंभीर ने लखनऊ सुपरजायंट्स में जगह दिलाई थी और आईपीएल 2024 में ये खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुआ था. चमीरा का टी20 सीरीज से बाहर होना टीम इंडिया के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं क्योंकि इस तेज गेंदबाज का मेन इन ब्लू के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है. चमीरा ने टी20 इंटरनेशनल में 55 मैचों में 55 विकेट लिए हैं और टीम इंडिया के खिलाफ ये खिलाड़ी 15 मैचों में 16 विकेट चटका चुका है.पिछले 6 टी20 मैचों की बात करें तो चमीरा ने भारत के खिलाफ 4 मुकाबलों में 6 रन प्रति ओवर या उससे कम रन दिए हैं जो कि कमाल की बात है. (खबर अपडेट हो रही है)