IND vs SL: संजू सैमसन को नहीं चुना लेकिन उनका पूर्व कोच गौतम गंभीर के साथ जाएगा श्रीलंका
कई दिनों की हलचल और अटकलों के बाद आखिरकार ये तय हो गया है कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में टीम इंडिया किन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी. नए कोच गौतम गंभीर का ये पहला दौरा होने जा रहा रहा है और इस पर हर किसी की नजर है. हालांकि सीरीज शुरू होने से पहले ही सेलेक्शन को लेकर बवाल मच गया है. चाहे कप्तानी की बात हो या कुछ खिलाड़ियों के सेलेक्शन का मसला, फैंस ने सोशल मीडिया पर हंगामा काटा हुआ है. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं संजू सैमसन, जिन्हें वनडे टीम में जगह नहीं मिली है और इस पर काफी सवाल उठे हैं. अब सैमसन को भले ही मौका नहीं मिला लेकिन उनके पुराने कोच जरूर टीम इंडिया के साथ श्रीलंका में मौजूद रहेंगे.
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में पूर्व भारतीय स्पिनर साईराज बहुतुले को जगह मिली है. असल में अभी तक गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि गंभीर की पसंद के अभिषेक नायर और रायन टेनडॉश्काटे को BCCI की मंजूरी मिल गई है और वो इस दौरे पर साथ रहेंगे लेकिन बॉलिंग कोच इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
बॉलिंग कोच बनकर रहेंगे टीम के साथ
गौतम गंभीर ने साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्कल को बॉलिंग कोच रखने की मांग की थी, जिस पर बीसीसीआई राजी होती हुई दिख रही है. हालांकि वो इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं और ऐसे में उनकी जगह भरने के लिए बोर्ड ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले को श्रीलंका भेजने का फैसला किया है. क्रिकबज की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि बहुतुले को अंतरिम तौर पर इस दौरे पर ये जिम्मेदारी मिली है.
टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट और 8 वनडे मैच खेलने वाले मुंबई के पूर्व स्पिनर बहुतुले इस पहले भी टीम इंडिया के साथ अलग-अलग दौरों पर गए हैं, जहां वीवीएस लक्ष्मण ने टीम की कमान संभाली थी. NCA से पहले बहुतुले आईपीएल में भी कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं. वो करीब 3 साल तक संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स में भी स्पिन बॉलिंग कोच के रूप में तैनात थे. ये पहली बार होगा, जब वो पूरी क्षमता वाली टीम इंडिया और मेन कोचिंग स्टाफ के साथ किसी दौरे पर रहेंगे.
सैमसन के साथ कर चुके हैं काम
अगर संजू सैमसन की बात करें तो उन्हें टी20 सीरीज के लिए तो चुना गया है लेकिन वनडे सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला है. संजू ने टीम इंडिया के आखिरी वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बेहतरीन शतक जमाया था, जिसके कारण सेलेक्शन न होने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ये सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है, जो वनडे फॉर्मेट में होगी, इसलिए संजू की अनदेखी बहुत से लोगों को रास नहीं आई है.