IND vs SL: सूर्यकुमार कप्तान, पंड्या का खेल खत्म, 5 बड़े खिलाड़ी बाहर, जानिए टीम इंडिया के सेलेक्शन की बड़ी बातें
श्रीलंका के दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी, जहां पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. दूसरा टी20 28 जुलाई और तीसरा 30 जुलाई को होगा. इस दौरे के लिए खिलाड़ी चुन लिए गए हैं और बीसीसीआई ने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई के इस घोषणा में कई बड़ी बातें देखने को मिली हैं. इस दौरे पर कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. वहीं बीसीसीआई ने कप्तानी की समस्या का समाधान करने की कोशिश की है. आइये जानते हैं इस सेलेक्शन में बोर्ड ने कौने से बड़े फैसले लिए हैं.
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की वनडे में वापसी
बीसीसीआई ने जिस स्क्वॉड की घोषणा की है, उसमें सबसे बड़ी बात ये रही कि वनडे वर्ल्ड कप के बाद से बोर्ड की नाराजगी झेल रहे श्रेयस अय्यर की वापसी हो गई है. उन्हें वनडे टीम में मौका दिया गया है. वहीं जानलेवा दुर्घटना के कारण 2 साल तक टीम से बाहर रहे ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर वापसी हुई है.
रियान पराग को वनडे-टी20 टीम में जगह
हेड कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई ने मिलकर श्रीलंका दौरे के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है. कई दिनों से क्रिकेट एक्सपर्ट की चर्चा में रहे रियान पराग को टी20 के बाद अब वनडे टीम में भी जगह दी गई है. उन्हें दोनों ही सीरीज के लिए चुना गया है, यानि श्रीलंका में अपना वनडे डेब्यू भी कर सकते हैं.
पंड्या उपकप्तान भी नहीं रहे, सूर्या को कप्तानी
श्रीलंका दौरा हार्दिक पंड्या के लिए सबसे बुरा खबर लेकर आया है. टी20 वर्ल्ड कप में उपकप्तान रहने और शानदार प्रदर्शन करने के बाद वो टी20 टीम के सबसे बड़े दावेदार थे. हालांकि, अब उनसे ये पद भी छीन लिया गया है. पंड्या इस दौरे पर केवल खिलाड़ी के तौर पर जाएंगे. वहीं सूर्युकमार यादव को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
शुभमन गिल टी20 और वनडे टीम के उपकप्तान
बीसीसीआई ने भविष्य को देखते हुए बहुत बड़ा फैसला लिया है. जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान बनकर गए शुभमन गिल वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया है.
मुकेश-आवेश बाहर, अर्शदीप-हर्षित राणा को मिला मौका
जिम्बाब्वे दौरे पर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और आवेश खान ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद उन्हें दोनों में से किसी सीरीज में नहीं रखा गया है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप शानदार प्रदर्शन के बाद अर्शदीप सिंह को वनडे टीम में भी जगह मिली है. इसके अलावा हर्षित राणा को भी वनडे स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
भारतीय टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज
भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
भारत-श्रीलंका टी20-वनडे सीरीज का कार्यक्रम
टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी, जहां पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. दूसरा टी20 28 जुलाई और तीसरा 30 जुलाई को होगा. इसके बाद 3 मैचों की ही वनडे सीरीज भी होगी, जो 2 अगस्त से शुरू होगी. सीरीज के अगले मैच 4 अगस्त और 7 अगस्त को होंगे. पूरा दौरा सिर्फ 2 वेन्यू पर निपट जाएगा. टी20 सीरीज के मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे, जबकि वनडे सीरीज कोलंबो में आयोजित होगी.