IND vs USA: अर्शदीप-सूर्यकुमार यादव के दम पर जीती टीम इंडिया, शान से सुपर-8 में मारी एंट्री

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में जगह बना ली है. न्यूयॉर्क में खेले गए छोटे स्कोर वाले एक और रोमांचक मुकाबले में भारत ने मेजबान अमेरिका को 7 विकेट से हरा दिया. इस तरह लगातार तीसरी जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली. टीम इंडिया की जीत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे, जिन्होंने 4 विकेट लेकर अमेरिका को सिर्फ 110 रनों पर रोक दिया. फिर शुरुआती झटकों के बाद सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन पारी के दम पर टीम इंडिया ने 19 ओवरों में ये लक्ष्य हासिल कर लिया.
नैसो काउंटी स्टेडियम में ये वर्ल्ड कप का आखिरी मुकाबला था और इस बार भी पिच और मैदान में कोई बदलाव नहीं दिखा. एक बार फिर दोनों टीमों की ओर से गेंदबाजों का जलवा दिखा. आखिर में अर्शदीप सिंह के रिकॉर्ड स्पैल और सूर्यकुमार यादव की इस वर्ल्ड कप में पहली फिफ्टी के दम पर टीम इंडिया ने अमेरिका को एक और उलटफेर करने से रोक दिया. इस नतीजे के बाद पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं लेकिन अमेरिका अभी भी बेहतर स्थिति में है.
अर्शदीप ने किया USA को तहस-नहस
इस मुकाबले में दोनों टीमों के बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने शुरुआती झटके दिए. पहले ये काम टीम इंडिया के पेसर अर्शदीप सिंह ने किया. उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर ओपनर शायन जहांगीर को LBW आउट कर दिया. फिर ओवर की आखिरी गेंद पर एंड्री गाउस को भी पवेलियन लौटा दिया. इसके बाद तो बस रनों पर लगाम लग गई और अमेरिका को संघर्ष करना पड़ा. उसे सबसे बड़ा झटका लगा 8वें ओवर में जब हार्दिक पंड्या ने उसके कप्तान और स्टार बल्लेबाज ऐरन जोंस को पवेलियन लौटा दिया.
इस मैच में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज कुछ खास नहीं कर सके लेकिन अर्शदीप और पंड्या ने लगाम लगाए रखी. स्टीवन टेलर (24), नीतीश कुमार (27) और कोरी एंडरसन (15) ने छोटी लेकिन अहम पारियां खेलकर टीम को किसी तरह 110 रनों तक पहुंचाया. टीम इंडिया के लिए अर्शदीप ने सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट लिए, जो टी20 वर्ल्ड कप में भारत का बेस्ट प्रदर्शन है.
सौरभ के सामने कोहली-रोहित ढेर
अर्शदीप के बाद बारी अमेरिका के लेफ्ट आर्म पेसर सौरभ नेत्रवलकर (2/18) की थी, जिन्होंने पिछले मैच में पाकिस्तान को दहला दिया था. यही काम उन्होंने इस मैच में भी किया और वो भी भारतीय पारी की सिर्फ दूसरी गेंद पर. सौरभ ने टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली को खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटा दिया, जबकि तीसरे ओवर में लौटकर कप्तान रोहित शर्मा (3) का भी विकेट झटक लिया. इसके बाद कुछ देर ऋषभ पंत ने पारी को संभाला लेकिन अली खान ने उन्हें बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया.
सूर्या-शिवम ने जिताया मैच
भारत ने 7.3 ओवरों में सिर्फ 44 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे और फिर से उलटफेर का खतरा मंडराने लगा था. ऐसे वक्त पर क्रीज पर दो ऐसे बल्लेबाज थे जो पिछले दो मैचों में फेल रहे थे. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के लिए निजी तौर पर भी ये मैच अहम था और दोनों ने मिलकर इसे पूरी तरह भुनाया. सूर्या को इस दौरान एक जीवनदान भी मिला, जिसने टीम इंडिया को राहत दी और फिर उन्होंने 49 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. शिवम दुबे ने भी नाबाद 31 रनों की पारी खेली और सूर्या के साथ मिलकर 67 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *