Indegene IPO: IPO खुलने से पहले ही 170 रु पहुंचा इंडीजीन का GMP, 6 मई से मिलेगा पैसा लगाने का मौका
Indegene IPO GMP: अगले कारोबारी हफ्ते में जो आईपीओ खुलेंगे, उनमें इंडीजीन (Indegene IPO) का पब्लिक इश्यू भी शामिल है। इंडीजीन का आईपीओ 6 मई को खुलकर 8 मई को बंद हुआ था। वहीं आईपीओ के बाद शेयर की लिस्टिंग 13 मई को होगी।
इसके पब्लिक इश्यू में शेयरों का प्राइस बैंड 430-452 रु है। खुलने से पहले ही ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) के कारण इंडीजीन का आईपीओ चर्चा में है। इसका जीएमपी काफी हाई पहुंच गया है। आगे जानिए कितना है इंडीजीन का जीएमपी।
ये भी पढ़ें –
कितना है जीएमपी
आईपीओ वॉच के अनुसार इंडीजीन का जीएमपी 170 रु है। यदि इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 452 रु भी तय होता है तो निवेशकों को मौजूदा जीएमपी के आधार पर लिस्टिंग पर एक शेयर पर 170 रु (निवेश राशि पर 37.61 फीसदी) का फायदा हो सकता है।
कितना है लॉट साइज
इंडीजीन के आईपीओ में लॉट साइज 33 शेयरों की है। यानी आपको कम से कम 33 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन करना होगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 1841.76 करोड़ रु का है। इसका शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा।
क्या है इंडीजीन का बिजनेस
इंडीजीन लिमिटेड हेल्थकेयर और फार्मास्युटिकल एंटरप्राइज को रिसर्च एंड डेवलपमेंट और मैनेजेंट सर्विसेज प्रोवाइड करती है। इसकी स्थापना 1998 में हुई थी और यह बैंगलोर, भारत में स्थित है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।