Independence Day: एक ही दिन 5 फिल्में, कौन-सी फिल्म किसका करेगी सबसे ज्यादा नुकसान

15 अगस्त के लिए मंच सज चुका है. जिन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, वो आने वाली हैं. लगभग तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. सिनेमा प्रेमियों के लिए यह दिन बेहद खास होगा. इस दिन दो-चार नहीं, बल्कि पूरी 5 फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. इस लिस्ट में श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’, अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’, जॉन अब्राहम की ‘वेदा’, संजय दत्त की ‘डबल आईस्मार्ट’ और चियां विक्रम की ‘तंगलान’ शामिल हैं. इसमें 2 साउथ और 3 बॉलीवुड की फिल्में हैं, जो मिलकर पूरा बॉक्स ऑफिस हिलाने का दम रखती हैं. सभी फिल्मों के ट्रेलर आ चुके हैं, जिन्हें गजब का रिस्पॉन्स मिला था. पर कौन सी फिल्में, किसका सबसे ज्यादा नुकसान करेगी? जानिए.
इन पांच फिल्मों में से सबसे ज्यादा पलड़ा भारी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की Stree 2 का है. जबकि अक्षय कुमार अपने पुराने रंग में लौट रहे हैं, ऐसे में उन पर इस वक्त जो जिम्मेदारी है, वो है फ्लॉप का सिलसिला तोड़ने की. वहीं, जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म बाकी फिल्मों को पूरी तरह से टक्कर देगी. यह बात तो बॉलीवुड फिल्मों की रही. अब 2 साउथ फिल्मों पर आते हैं, जिन्हें लेकर बीते लंबे वक्त से तगड़ा बज बना हुआ है. वहीं, ‘तंगलान’ में इतना रॉ वायलेंस दिखाया गया है, जिसकी पहली झलक देखकर ही लोगों की हवा टाइट हो चुकी है. वहीं ‘केजीएफ’ वाला वो एंगल इस फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. जबकि, ‘डबल आईस्मार्ट’ के लिए संजय दत्त यूएसपी साबित होंगे.
15 अगस्त को 5 बड़ी फिल्मों की टक्कर
# स्त्री 2: 15 अगस्त को 5 बड़ी फिल्में आ रही हैं. शुरुआत करते हैं श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ से. इस बार फिल्म में ‘सरकटे का आतंक’ देखने को मिलने वाला है. अमर कौशिक की फिल्म की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. साल 2018 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. जबकि, ‘स्त्री 2’ मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है. फिल्म में श्रद्धा कपूर के अलावा राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना नजर आने वाले हैं. पिक्चर के ट्रेलर ने लोगों को काफी इम्प्रेस किया है. वजह है पंकज की कॉमिक टाइमिंग, उस पर श्रद्धा-राजकुमार राव की केमिस्ट्री और सरकटे का आतंक. वहीं, वरुण धवन और कुछ और कैमियो इस कहानी को इंटरेस्टिंग मोड दे रहे हैं.
# खेल खेल में: अक्षय कुमार की इस कॉमेडी फिल्म में लंबी चौड़ी स्टार कास्ट नजर आ रही है. उनके साथ वाणी कपूर, एमी विर्क, तापसी पन्नू, फरदीन खान, प्रज्ञा जैसवाल और आदित्य सील भी बढ़िया काम करते दिख रहे हैं. पर अक्षय कुमार को जिस अंदाज में देखने का फैन्स को इंतजार था, वो उसी रंग में लौट रहे हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग भी जबरदस्त है, ऐसे में देखना होगा कि क्या अक्षय कुमार फ्लॉप का सिलसिला तोड़ पाते हैं. अगर ऐसा होता है तो अक्षय कुमार की फिल्म के आगे कोई नहीं टिक पाएगा. पर जैसा माहौल पिछले कुछ वक्त से बना है, उसके आगे ऐसा करना मुश्किल है.
# वेदा: जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की इस एक्शन फिल्म को लेकर भी तगड़ा माहौल सेट है. फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त था. एक्शन के मामले में यह फैन्स की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरा है. पर कुछ चीजें हैं, जो पहले भी देखी जा चुकी हैं. जॉन की यह फिल्म अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ को नुकसान पहुंचा सकती है. इसकी सबसे बड़ी वजह है ट्रेंड. पिछले साल इस ट्रेंड ने कई फिल्मों को फायदा पहुंचाया था. जॉन भी इसी उम्मीद के साथ लौटे होंगे. क्योंकि 15 अगस्त का दिन उनके लिए काफी लकी भी रहा है.
# डबल आईस्मार्ट: तेलुगु भाषा की यह साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म भी 15 अगस्त को ही आने वाली है. पुरी जगन्नाथ ने इसका डायरेक्शन किया है. यह आईस्मार्ट का सीक्वल है. पिक्चर में राम पोथिनेनी के अलावा संजय दत्त, काव्या थापर, बानी जे, सयाजी शिंदे , गेटअप श्रीनू और अली भी शामिल हैं. फिल्म में संजय दत्त बिग बुल का किरदार निभा रहे हैं, जो विलेन हैं. यही फिल्म का यूएसपी भी है. संजय दत्त ही वो कड़ी है, जो बाकि फिल्मों को काफी हद तक नुकसान पहुंचा सकते हैं. हालांकि अगर संजय दत्त को छोड़ दिया जाए, तो यह साउथ फिल्म तीनों बॉलीवुड फिल्मों को कुछ ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाएगी.
# तंगलान: इस फिल्म के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. वजह साफ है KGF वाला वो कनेक्शन. साथ ही ट्रेलर ऐसा, जिसके आगे ‘एनिमल’ वाला वायलेंस भी छोटा लगने लगे. फिल्म में रहस्यमयी और उस जादुई दुनिया की ऐसी झलक देखने को मिलेगी, जो अब तक कोई नहीं जानता था. डायरेक्टर पा. रंजीत की मच अवेटेड पैन-इंडिया फिल्म हर किसी को हैरान कर सकती है. दरअसल पिछले दिनों कई छोटे बजट की साउथ फिल्मों ने ऐसा धमाल कर दिखाया है. बात फहाद फाजिल की ‘आवेशम’ की हो या ‘मंजुम्मेल बॉयज’. इन फिल्मों को गजब का रिस्पॉन्स मिला था. ऐसा ही कुछ साल की शुरुआत में तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ के साथ भी देखने को मिला था. इस पिक्चर के साथ दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी, हर कोई उन्हीं की बातें कर रहा था. पर इस फिल्म ने आउट ऑफ द बॉक्स परफॉर्म कर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. ‘तंगलान’ से भी ऐसी ही उम्मीदें हैं.
किस फिल्म पर कौन पड़ने वाला है भारी?
इस साल की शुरुआत से वो देखने को मिला है, जो सोचा नहीं गया था. जिन फिल्मों को ट्रेलर देखने के बाद शानदार रिस्पॉन्स मिला और उम्मीदें भी लगाई गई थी, वो उस पर खरा नहीं उतर पाई. जबकि, जिन फिल्मों की बात तक नहीं हुई, वो बढ़िया कमाई कर गई. ऐसा सिर्फ साउथ ही नहीं बॉलीवुड फिल्मों में भी देखने को मिला है. 15 अगस्त की जंग कौन जीतेगा, यह जानने का इंतजार हर किसी को है. पर इस वक्त श्रद्धा कपूर की फिल्म पहले पायदान पर है, जो अच्छा परफॉर्म करेगी. इसके बाद जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ शामिल है. वहीं, चियां विक्रम की ‘तंगलान’ से भी काफी उम्मीदें हैं. आखिरी में संजय दत्त की ‘डबल आईस्मार्ट’ आती है. पर कौन कैसा परफॉर्म करेगा, यह एडवांस बुकिंग से जल्द ही क्लियर हो जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *