Independence Day 2024: आजादी दिवस पर इन जगहों पर जाएं घूमने, यादगार बन जाएगा दिन

Independence Day 2024: आजादी दिवस को लेकर पूरे भारत में किसी त्योहार जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. इस साल भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. यही वो दिन है, जब साल 1947 में भारत को ब्रिटिशर्स से आजादी मिली थी. ये दिन भारत के वीर सपूतों की याद भी दिलाता है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे.
बहरहाल, हम आपको भारत की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप विजिट करके अपने स्पेशल दिन को और ज्यादा खास बना सकते हैं. यहां जाने से आपको एक ये भी फायदा होगा कि आप भारत के समृद्ध इतिहास के बारे में जान सकते हैं.
पोरबंदर, गुजरात

भारत की आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम सबसे पहले लिया जाता है. आजादी की लड़ाई में गांधी जी का भी अहम योगदान है. अगर आप 15 अगस्त पर घूमने जा रहे हैं, तो गुजरात के पोरबंदर जा सकते हैं. यहां आपकोमहात्मा गांधी का जन्म स्थान कीर्ति मंदिर भी देखने को मिलेगा.
जलियांवाला बाग

आजादी दिवस के मौके पर अमृतसर भी जा सकते हैं. यहां जाकर आप ऐतिहासिक जलियांवाला बाद भी देख सकते हैं. इतिहास में तो जलियांवाला बाग का नाम अमर रहेगा. यही वो जगह है, जहां 1919 में बैसाखी के दिन रॉलेट एक्ट के विरोध में हुए शांतिपूर्वक प्रदर्शन में निहत्थे मासूमों का भयानक कत्लेआम करवा दिया गया है. यहां आज भी गोलियों के निशान हैं.
अगस्त क्रांति मैदान
मुंबई का अगस्त क्रांति मैदान भी स्वतंत्रता दिवस पर घूमने जा रहे हैं. इसी जगह पर 9 अगस्त, 1942 को अंग्रेजों के खिलाफ गांधी जी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी. बता दें कि इसेगोवली मैदान के नाम से भी जाना जाता है.
लाल किला
स्वतंत्रता दिवस पर आप दिल्ली का लाल किला भी घूमने जा सकते हैं. ये जगह भी भारत की आजादी का प्रतीक मानी जाती है. भारत के प्रधानमंत्री हर साल 15 अगस्त को यहां झंडा फहराते हैं. ऐतिहासिक दृष्टी से भी काफी अहम है. इस किले को शाहजहां ने बनवाया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *