Independence Day 2024: उमस की वजह से एंजॉय करना होगा मुश्किल, पहनावे में न करें ये गलतियां

15 अगस्त 1947 वो दिन जब देश को अंग्रेजों के जुल्म से आजादी मिली, इसलिए ये दिन हर देशवासी के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है. इस दिन लोग अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए तिरंगा तो फहराते ही हैं, इसके अलावा कई प्रोग्राम किए जाते हैं, जिससे आगे आने वाली पीढ़ी हमारे वीर शहीदों के बलिदानों को याद रखे. वहीं मेकअप लुक से लेकर तीन रंग के कपड़े पहनने तक इस दिन लोग अपनी-अपनी तरह से देश भक्ति को दर्शाने की कोशिश करते हैं.
15 अगस्त के दिन सभी देशवासियों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिलती है. अगर आप भी इस दिन अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें नहीं तो उमस भरी गर्मी में परेशान तो होना ही पड़ेगा, साथ ही आपका लुक भी खराब होने का डर रहेगा.
कपड़ों के फैब्रिक का रखें ध्यान
स्वतंत्रता दिवस पर लुक क्रिएट करना है तो कपड़े के फैब्रिक का खास ध्यान रखें. उमस भरे मौसम के लिए कॉटन, रेयॉन, लिनन, मलमल जैसे फैब्रिक सही रहते हैं, ये ज्यादा चिपकते नहीं हैं और पसीने को भी सोख लेते हैं.
कपड़ों की फिटिंग का खास ध्यान रखें
15 अगस्त को एक परफेक्ट लुक पाना है तो जो भी आउटफिट बनवाया है उसकी फिटिंग का खास ध्यान रखें. दरअसल उमस भरे मौसम में ज्यादा फिट कपड़े पहनने पर आपको असहज महसूस हो सकता है, इसलिए कपड़े ऐसे होने चाहिए जो न ज्यादा ढीले हो और न ही ज्यादा टाइट.
मिनिमल लुक रखना ही रहेगा बेहतर
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मिनिमल और फ्लॉलेस लुक ज्यादा बेहतर लगेगा. वैसे तो इस दिन तिरंगा कलर सभी को पसंद होता है, लेकिन इसके अलावा अगर आप कोई और कलर चुनें तो ध्यान रखें कि कपड़ों का रंग ज्यादा डार्क न हो और फैब्रिक पर हैवी वर्क न किया गया हो. इसके साथ ही ज्वेलरी भी लाइटवेट ही पहनें.
मेकअप का भी रखें ध्यान
15 अगस्त को अगर किसी प्रोग्राम में शामिल होना है तो कपड़ों के साथ ही मेकअप का भी ध्यान रखें. ज्यादातर प्रोग्राम दिन में होते हैं, इसलिए गर्मी भी रहती है. इसको ध्यान में रखते हुए मेकअप बेस हल्का रखें. ज्यादा भारी मेकअप केकी नजर आ सकता है. वहीं वाटर प्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर रहेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *