Independence day 2024 : बच्चा स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता में ले रहा है हिस्सा तो सिखा दें ये सिंपल डिजाइन
अपने बच्चों को आप वेलकम रंगोली बनाना सिखा सकते हैं. इस तरह की रंगोली स्कूल के गेट पर विशेष अतिथियों के स्वागत में बनाई जाती है. बस आप बच्चों को घर पर एक या दो बार प्रैक्टिस करवा देंगे तो सिंपल फूल और कली वाला ये मांडला डिजाइन बच्चे आसानी से बना लेंगे. (Getty Images)
रंगों की बजाय फूलों की रंगोली और भी आसानी से बन जाती है और बच्चों के कपड़े खराब होने का भी डर नहीं रहता है. स्कूल में 15 अगस्त के दिन तिरंगा के पास की जगह पर फूलों की रंगोली अच्छी भी लगेगी. इस रंगोली डिजाइन से आइडिया लिया जा सकता है.
(Getty Images)आपके बच्चे को अगर ड्राइंग करना काफी पसंद है और इसकी वही अच्छी तरह से हर चीज ड्रॉ कर लेता है तो आप उसे पीकॉक (मोर) वाली रंगोली के डिजाइन की प्रैक्टिस करवा सकते हैं. चॉक की हेल्प से बच्चा इस तरह की रंगोली बनाकर उसमें रंग भर सकता है.
(Getty Images)15 अगस्त के लिए बच्चे को इस तरह की रंगोली की प्रैक्टिस करवाई जा सकती है. दरअसल बच्चे के लिए इस तरह की छोटे-छोटे फूलों पाली रंगोली बनाना काफी आसान रहेगा और वह इसे चौक से बनाने के बाद आराम से रंग भर सकता है. (Getty Images)
तीन रंग वाला या सिंपल रंगोली डिजाइन 15 अगस्त के लिए बेस्ट रहेगा. केसरिया, सफेद और हरे रंग से तीन पट्टियां बनाएं और बीच में इंडिया लिखें. हालांकि इस तरह की रंगोली बनाने की प्रैक्टिस कराने के साथ ही बच्चे को यह भी सिखाएं कि ये सिर्फ तीन रंग नहीं बल्कि सम्मान के रंग हैं और इसे किसी ऐसी जगह पर न बनाएं जहां पर लोगों का आना-जाना हो. कोशिश करें कि इस तरह की रंगोली किसी डेस्क आदि पर बनाई जाए. (Getty Images)