Independence Day 2024: ‘विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी’, आजादी दिवस पर भेजें ये खास बधाई संदेश
Happy Independence Day: गुरुवार 15 अगस्त वाले दिन भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. यही वो दिन है, जब 1947 में भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था. भारत में हर तरफ देशभक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है. ये दिन बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी के लिए उत्साह से भरा होता है.
इस दिन भारत के प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले में आयोजित समारोह में देश के नाम संबोधन देते हैं. इस दिन भारत की उपलब्धियों के बारे में बताया जाता है. 15 अगस्त वाले दिन ही भारत के वीर सपूतों ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी. ये दिन हर इंसान के लिए गर्व का दिन है. लोग आजादी के उत्सव को झंडा लहराकर, राष्ट्रगान गाकर और मिठाई बांटकर मनाते हैं.
इस खास मौके पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को आजादी दिवस के बधाई संदेश भी भेजते हैं. आप भी आजादी के इस उत्सव में भाग लेते हुए अपनों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
आजादी दिवस के लिए शुभकामना संदेश
भारत के उन वीरो को सलाम, जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान…आजादी दिवस की शुभकामनाएं
अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा, लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत… स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी, गर्व है हमें हमारी पहचान पर, कि हम सब हैं हिंदुस्तानी… आजादी पर्व की बधाई
झुककर करो उनको सलाम, जिनके हिस्से में आया ये मुकाम. खुशनसीब हैं वो लोग, जिनका खून आया देश के काम…स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
आजादी की कभी शाम न होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे. बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में, तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे… आजादी दिवस की हार्दिक बधाई हो
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमिकी शान का है. हम लहराएंगे हर घर ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान का है…स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं