Independence Day 2024 : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर करें तिरंगा लुक क्रिएट, अपनाएं ये टिप्स

स्वतंत्रता दिवस को सभी उत्साह के साथ मनाते हैं. जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. आजादी का जश्न मनाने के लिए लोग कई तरीके आजमाते हैं. इस दिन सभी देशभक्ति के रंग में नजर आते हैं. अपने घर पर तिरंगा लहराते हैं, साथ में कई लोग घर पर ट्राई कर पकवान बनाते हैं और कुछ ट्राई कलर के आउटफिट्स पहनना और मेकअप तक सकते हैं. अगर आप भी इस खास मौके पर तिरंगा लुक पाना चाहती हैं तो आप इन आसान टिप्स को अपना सकती हैं.
ट्राई कलर आउटफिट
स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर आप ट्राई कलर आउटफिट पहन सकते हैं. लड़कियां सफेद सलवार या फिर अनारकली सूट के साथ ट्राई दुपट्टा ले सकती हैं. इसके अलावा आजकल बाजार में टी शर्ट, सूट और साड़ियां ट्राई कलर में उपलब्ध हैं. जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं. वहीं लड़के ऑरेंज या हरे रंग का कुर्ता और सफेद पजामा वियर कर सकते हैं.
ट्राई कलर एक्सेसरीज
इस समय बाजार में ट्राई कलर में एक्सेसरीज उपलब्ध होती हैं. आप सिंपल या प्लेन ड्रेस के साथ उसे कैरी कर सकती हैं, आप संतरी, सफेद और हरे रंग की चूड़ियां वाइट प्लेन सूट के साथ वियर कर सकती हैं. इसके के साथ लड़के अपने आउटफिट के साथ ट्राई कलर में ब्रेसलेट ट्राई कर सकते हैं.
टी शर्ट
इन दिनों बाजार में आपके देशभक्ति के स्लोगन वाले टी शर्ट मिल जाएंगे, जो बच्चों से लेकर बड़े सभी वियर कर सकते हैं. आप इस तरह की टी शर्ट को जींस के साथ वियर कर सकते हैं. ऐसे टी शर्ट महिला और पुरुष दोनों ही वियर कर सकते हैं.
मेकअप
महिलाएं अपने मेकअप में ट्राई कलर लूक दे सकती हैं. आप मेकअप में आईशैडो में ट्राई कलर लुक दे सकती हैं. इसे अट्रैक्टिव बनाने के लिए ग्लॉसी या ग्लिटर मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना सही रहेगा. वहीं आप नाखूनों पर तिरंगे कलर की नेट पेंट लगा सकती हैं या फिर ट्राई कलर में नेल एक्सटेंशन करवा सकती हैं. इससे आप अपने नेल पर पतंग बनवा सकती हैं.
नेहरू जैकेट करें ट्राई
अगर आपको किसी इवेंट में जाने का प्लान हैं तो महिला और पुरुष दोनों की नेहरू जैकेट ट्राई कर सकते हैं. इस जैकेट के ऊपर फ्लैग बैच लगा सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *