INDIA गठबंधन में बारी-बारी से नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर चर्चा… बीजेपी का बड़ा दावा

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने शुक्रवार को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की पार्टियां इस बात पर मंथन कर रही हैं कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी बारी-बारी से सभी को मिले. अगर इंडिया गठबंधन को लगता है कि राहुल गांधी कर्तव्यनिष्ठा के साथ जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं तो उन्हें ऐसे फैसले के साथ आगे बढ़ना चाहिए.
सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि मैंने सुना है कि गठबंधन की पार्टियां नेता प्रतिपक्ष के पद पर बारी-बारी से हक चाहती हैं. विपक्षी दलों में कई नेता हैं. वो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालने में सक्षम हैं. मगर, उन्हें फैसला लेना है क्योंकि यह उनका खुद का मामला है. बीजेपी सांसद के इस दावे पर अभी तक विपक्षी दलों की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
सदन में कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी
क्या गठबंधन की पार्टियां नेता प्रतिपक्ष पद पर बारी-बारी अपना सदस्य बैठा सकती हैं? इस पर जानकारों का कहना है कि सदन में नेता प्रतिपक्ष के रूप में उस पार्टी को मान्यता दी जाती है, जिसने कुल सीटों की कम से कम 10 फीसदी सीटों पर जीत दर्ज की हो. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. सदन में कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है.
इंडिया गठबंधन को लेकर किए गए दावे के साथ ही बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने आम आदमी पार्टी सरकार पर दिल्ली की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का 2024-25 का बजट 7 हजार करोड़ रुपये के घाटे में है. स्वराज ने बजट खाते में हेराफेरी का आरोप लगाया है. उन्होंने कैग से इसकी जांच कराने की मांग की है.
प्रचार और भ्रष्टाचार में बिजी है आम आदमी पार्टी
बांसुरी स्वराज ने कहा, पिछले साल आम आदमी पार्टी सरकार ने 10 हजार बस मार्शलों को हटाया था. बस मार्शलों के वेतन के लिए कोई प्रावधान नहीं किया. इनकम कम और खर्चे ज्यादा करने की वजह से दिल्ली सरकार 7 हजार करोड़ रुपये के घाटे में है. सरकार के पास सैलरी देने और कचरा निपटान जैसी सेवाओं के लिए पैसा नहीं है.आम आदमी पार्टी प्रचार और भ्रष्टाचार में बिजी है. इसके नेता अरविंद केजरीवाल को बस सत्ता की चिंता है. उनको लोगों के हितों की कोई परवाह नहीं है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *