इंग्लैंड लायंस से भिड़ंत के लिए इंडिया A स्क्वॉड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कमान
शनिवार को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले दो दिवसीय वार्मअप और पहले चार दिवसीय मैच के लिए बीसीसीआई ने इंडिया ए स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। 13 सदस्यीय टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन संभालेंगे। इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस की कुल तीन चार दिवसीय मैचों में भिड़ंत होगी। इंग्लैंड लायंस का भारत दौरा 12 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होंगे।
12 से 13 जनवरी तक दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला जाएगा, उसके बाद 17 जनवरी से शुरू पहला चार दिवसीय मैच का आगाज होगा। इंडिया ए स्क्वॉड में साई सुदर्शन, सरजफराज खान और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला है। सुदर्शन और पाटीदार ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अनुभवी तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी टीम में हैं। केएस भरत और ध्रुव जुरेल विकेटकीपर के रूप में शामिल किए गए हैं।
🚨 News 🚨
India ‘A’ squad for 2-day warm-up fixture & first multi-day game against England Lions announced
Details ⬇️https://t.co/GOjfP0TJve
— BCCI (@BCCI) January 6, 2024
ईसीबी ने पिछले महीने भारत दौरे के लिए इंग्लैंड लायंस स्क्वॉड का ऐलान किया था। दौरे पर जोश बोहानोन लायंस की कप्तानी करेंगे। वह पिछले काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन सत्र में 22 पारियों में 1257 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने चार सेंचुरी ठोकी थी।