भारत के बाद वेस्टइंडीज ने तोड़ा गाबा का घमंड, ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से चटाई धूल, टूटे पैर से इस खिलाड़ी ने दिलाई जीत

“टूटा है गाबा का घमंड”, ऋषभ पंत के बूते 3 साल पहले ये शब्द वजूद में आए थे। वहीं अब ये वाक्य वेस्टइंडीज के लिए भी यादगार बनकर रह जाएगा। क्योंकि विंडीज टीम ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से मात देकर इतिहास रच दिया है। पहली पारी में मेहमानों की ओर से 311 रन बनाये गए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 289 रन पर पारी घोषित की, तो 22 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में 193 रन बनाकर 216 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 8 रन पीछे रह गई, स्टीव स्मिथ की 91 रन की पारी बेकार गई।

पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 311 रन बनाये

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई वेस्टइंडीज की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डिसिल्वा ने 79 रन बनाये। उनका साथ देने के लिए केवम हॉज ने भी 71 रन की पारी खेली। महज 64 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिरने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने 211 रन की की साझेदारी की और वेस्टइंडीज को मजबूत स्थिति प्रदान की।

अंत में केविन सिंक्लेयर ने भी 50 रन का अहम योगदान दिया। जिसके चलते वेस्टइंडीज पहली पारी में 311 रन बनाने में काम्याब हुई। वेस्टइंडीज का टॉप ऑर्डर इस पारी में फ्लॉप साबित हुआ कप्तान क्रेग ब्रेथवेट(4), तेजनारायण चंद्रपॉल(21), कृक मैकेंजी(21) और एलिक एथनजे(8) सस्ती में आउट हुए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट हासिल किए थे।

AUS vs WI: ख्वाजा, कैरी, कमिंस ने बचाई ऑस्ट्रेलिया की लाज

311 रन के जवाब देने में ऑस्ट्रेलिया के भी हाथ-पांव फूल गए थे। महज 54 के स्कोर पर मेजबानों ने अपने अपनी आधी टीम को गंवा दिया था। केमार रोच(3) और अलजारी जोसेफ(4) की तूफानी गेंदबाजी ने कंगारुयों के पसीने छुड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन और ट्रेविस हेड जैसे धुरंधर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए थे। इस मुश्किल स्थिति से ऑस्ट्रेलिया 150 रन बनाने की लिए भी संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा था।

ऐसे में उस्मान ख्वाजा को एलेक्स कैरी का साथ मिला और दोनों ने 111 रन 96 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया 154 के संयुक्त स्कोर पर पहुंचाया। इसके बाद कप्तान पैट कमिंस आए और उन्होंने पूरा माहौल ही बदल कर रख दिया। उन्होंने 73 गेंदों में 64 रन की पारी खेली, जब नेथन लायन के रूप में मेजबानों का 9वां विकेट गिरा तो 311 रन से 22 रन पीछे होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी को घोषित कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया को मीला 216 रन का लक्ष्य

22 रन से आगे होकर दूसरी पारी की शुरुआत करने के लिए आई वेस्टइंडीज की ओर से दूसरी पारी में कोई भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। लेकिन कृक मैकेंजी, एलिक एथनेजे और जस्टिन ग्रीव के क्रमश: 41, 35 और 33 रन के बूते 193 रन बनाए। जिसके चलते विंडीज टीम 193 रन पर ऑल आउट हो गई। वहीं 22 रन की बढ़त के साथ विरोधी टीम को जीत के लिए 225 रन का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में जोश हेजलवुड और नेथन लायन ने 3-3 विकेट हासिल किए।

AUS vs WI: शमार जोसेफ ने रचा इतिहास, 8 रन से जीता वेस्टइंडीज

ऑस्ट्रेलिया जब 225 के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी उस्मान ख्वाजा(10) के रूप में उन्हें पहला झटका लगा। यहां से जो विकेटों की झड़ी लगना शुरू हुई तो रुकी ही नहीं। मार्नस लाबुशेन(5) ने एक बार फिर निराश किया। कैमरन ग्रीन ने 42 रन की जुझारू पारी खेली। ट्रेविस हेड एक बार फिर खाता खोले चलते बने, वहीं मिचेल मार्श(10) और एलेक्स कैरी2) भी कुछ कमाल नहीं कर पाए।

इसका सबसे बड़ा श्रेय अपना पहला ही मैच खेल रहे शमार जोसेफ को जाता है। उन्होंने इस पारी में 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर ही तोड़ दी। जबकि पिछले ही दिन मिचेल स्टार्क की घातक यॉर्कर से जख्मी होकर उन्हें मैदान से बाहर जाना था। इसके बावजूद उन्होंने अकेले दम पर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ 91 रन बनाकर अंत तक टिके रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *