सरपट दौड़ रहा भारत और दुनिया आई ‘घुटनों’ पर, IMF भी हुआ हमारा मुरीद

ई दिल्ली. भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर खुशखबरी आई है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ (IMF) ने कैलेंडर ईयर 2024 के लिए भारत के विकास दर अनुमान को बढ़ाकर 6.8 फीसदी कर दिया है.

 

आगामी वर्षों में सबसे तेज वृद्धि वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा भारत: सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जयपुर में मंगलवार को कहा कि बीते तीन वित्त वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था ने दुनिया में सबसे तेज वृद्धि दर्ज की है और आगामी वर्षों में यह रुख जारी रह सकता है. उन्होंने साथ ही कहा कि आने वाले 25 साल भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं. वह यहां जयपुर के एक दिवसीय दौरे पर आईं थीं.

सीतारमण ने ‘औद्योगिक एवं व्यावसायिक संवाद’ को संबोधित करते हुए कहा, “अगले 25 साल भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे. आपने देखा वित्त वर्ष 2023-24 की तीनों तिमाही में …प्रत्येक तिमाही में वृद्धि दर आठ प्रतिशत या अधिक रही है. तीसरी तिमाही में वृद्धि दर 8.4 फीसदी रही. चौथी तिमाही में भी इसी स्तर की वृद्धि दर की हम अपेक्षा कर रहे हैं.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *