India U-19 Team in World Cup Final: 32 रन, 4 विकेट… फिर चली सचिन धास और उदय सहारन की आंधी, 9वीं बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए फाइनल में एंट्री कर ली है. उसने सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान अफ्रीका को ही 2 विकेट से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम 9वीं बार फाइनल में पहुंची है.

यह सेमीफाइनल मंगलवार (6 फरवरी) को बेनोनी में खेला गया. मुकाबले में टॉस हारकर अफ्रीकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 245 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने 32 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे.

सचिन और उदय ने मिलकर टीम को संभाला

मगर उसके बाद सचिन धास और कप्तान उदय सहारन ने पांचवें विकेट के लिए 187 गेंदों पर 171 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. बदकिस्मती से सचिन शतक पूरा नहीं कर सके. छठे नंबर पर बैटिंग करते हुए सचिन ने 95 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली.

इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 11 चौके जमाए. जबकि कप्तान सहारन ने 124 गेंदों पर 81 रनों की धांसू पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज ट्रिस्टन लूस ने 3 और क्वेना मफाका ने 2 विकेट लिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *