India vs Australia: 48 घंटे में बदल जाएगी टीम इंडिया, होगा बड़ा बदलाव
पर्थ में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को परास्त कर दिया लेकिन अब अगली लड़ाई बेहद कठिन है. वो इसलिए क्योंकि अगली जंग एडिलेड में होनी है जहां पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम का बुरा हाल हो गया था. टीम इंडिया एडिलेड में 36 रन पर ऑल आउट हो चुकी है और इस बार ये टीम ऐसा कुछ भी नहीं होने देना चाहेगी. एडिलेड टेस्ट की तैयारी के लिए टीम इंडिया कैनबरा में वॉर्मअप मैच खेलने वाली है. ये मैच प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ होगा. मैच दो दिन का होगा लेकिन इस मैच में भारतीय टीम को कई जवाब मिलेंगे. आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों ये वॉर्मअप मैच भारतीय टीम के लिए अहम है.
वॉर्मअप मैच है टीम इंडिया के लिए अहम
वॉर्मअप मैच में टीम इंडिया को सबसे पहले ये जवाब मिलेगा कि एडिलेड में आखिर ओपन कौन करेगा? यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग तो पक्की है लेकिन क्या राहुल फिर ओपनिंग करेंगे. दरअसल रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में राहुल ने पर्थ में ओपनिंग की और उन्होंने जायसवाल के साथ मिलकर कमाल बैटिंग की. अब रोहित लौट आए हैं और वो ओपनिंग ही करते हैं. क्या रोहित मैच विनिंग ओपनिंग पेयर को छेड़ेंगे ये बड़ा सवाल है. वैसे माना जा रहा है कि रोहित के आने से ओपनिंग चेंज होगी और वो ही जायसवाल के साथ उतरेंगे. कैनबरा में होने वाले वॉर्मअप मैच में इसका जवाब मिल जाएगा.
तो फिर राहुल कहां खेलेंगे?
अब अगर राहुल ओपनिंग से हट गए तो ये बल्लेबाज कहां खेलेगा? एडिलेड टेस्ट में शुभमन गिल का खेलना तय नहीं है, ऐसे में नंबर 3 पर कौन खेलेगा ये भी बड़ा सवाल है. मुमकिन है कि राहुल को नंबर 3 पर उतारा जाए. पिछले मैच में नंबर 3 पर खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल का एडिलेड में बाहर बैठना तय बताया जा रहा है. ये सारी बातें कैनबरा के वॉर्मअप मैच में ही तय होंगी.
वैसे एक सवाल ये भी होगा कि पिंक बॉल टेस्ट से टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक क्या होगा? बुमराह, सिराज और हर्षित का खेलना तो तय ही माना जा रहा है लेकिन स्पिनर्स में क्या सुंदर को ही मौका दिया जाएगा या जडेजा और अश्विन में से किसी एक को मौका दिया जाएगा. अब देखना है कि इसका क्या जवाब मिलता है.