India vs Ireland: न्यूयॉर्क की पिच देखकर डर गए रोहित शर्मा? 2 बड़े खिलाड़ी बाहर कर दिए!

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसा फैसला लिया जो सच में हैरान करने वाला है. भारतीय कप्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उसके बाद उन्होंने जब अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उसपर सच में किसी को भरोसा नहीं हो पाया. वो इसलिए क्योंकि रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग इलेवन से मिडिल ओवर्स के सबसे बड़े विकेट टेकर्स में से एक कुलदीप यादव को ही बाहर कर दिया. इसके साथ-साथ उन्होंने युजवेंद्र चहल को भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी.
तो फिर रोहित ने किसे मौका दिया?
रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल को चुना. ये दोनों ही खिलाड़ी बाएं हाथ के स्पिनर हैं और साथ ही बैटिंग भी करते हैं. तो यहां सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया ने अपनी बैटिंग लाइनअप को लंबा करने के लिए ऐसा किया? दरअसल न्यूयॉर्क की पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल हो रहा है. श्रीलंका की टीम तो यहां 77 रनों पर ढेर हो गई, मुमकिन है कि टीम इंडिया ने इसी मैच को देखने के बाद अपनी बैटिंग में गहराई लाने का फैसला किया. साथ ही ऋषभ पंत को अब नंबर 3 की पोजिशन दी गई है, ये प्रयोग भी कितना सही साबित होता है ये देखने दिलचस्प रहेगा.
और कौन-कौन हो गए बाहर?
टीम इंडिया के कप्तान ने संजू सैमसन को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. साथ ही उन्होंने यशस्वी जायसवाल को भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी. मतलब टीम इंडिया ने विराट और रोहित की ओपनिंग जोड़ी को आजमाने का मन बनाया है. अब सवाल ये है कि न्यूयॉर्क में टीम इंडिया को तीन मुकाबले खेलने हैं तो क्या कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को आगे भी मौका नहीं मिलेगा?
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *