India vs New Zealand: पहला ही मैच बुरी तरह हारी टीम इंडिया, मंधाना-हरमनप्रीत समेत पूरी टीम फेल
ना गेंदबाजी चली, ना ही चली फील्डिंग और बल्लेबाजों ने भी दे दी दगा और फिर मिली हार की कड़ी सजा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मैच में टीम इंडिया बुरी तरह फेल हो गई. दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में भारतीय टीम एकतरफा अंदाज में 58 रनों से हार गई. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए और जवाब में टीम इंडिया किसी तरह 100 रन के पार पहुंच पाई. एक से बढ़कर एक बल्लेबाजों से लैस भारतीय टीम छक्के-चौकों के लिए तरस सी गई और नतीजा टीम के खिलाफ गया.
टीम इंडिया की बैटिंग फेल
दुबई में सबसे पहले आउट होने वाली बल्लेबाज रहीं शेफाली वर्मा, जो महज 2 रन ही बना सकीं. मंधाना ने 12, हरमनप्रीत कौर ने 15 रन बनाए. जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 13 ही रन बनाए. ऋचा घोष 12 और दीप्ति शर्मा 13 रन बनाकर आउट हुईं. टीम इंडिया की टॉप 6 में से 4 बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 100 से कम रहा. सोचिए किस कदर न्यूजीलैंड के सामने भारतीय बल्लेबाजी चोक हुई है. भारतीय टीम 19 ओवर ही खेल पाई और उसने 102 रन बनाए. यहां गौर करने वाली बात ये है कि टीम इंडिया की एक भी खिलाड़ी 20 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी. हरमनप्रीत ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए.