जिनको भी बनाना है बनाएं बस… INDIA बैठक के बाद नाराजगी के सवाल पर क्या बोले नीतीश कुमार?

इंडिया गठबंधन की बैठक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पहली बार कुछ कहा है. नीतीश ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि मेरी नाराजगी की बात गलत है, बैठक से मैं नाराज नहीं हूं. पिछले दिनों यह कयास लगाया गया था की बैठक में खड़गे का नाम प्रस्तावित किए जाने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि वह गठबंधन से बिल्कुल भी नाराज नहीं हैं. उनकी बस इतनी इच्छा है कि विपक्ष एकजुट हो और देश का इतिहास बदलने वाले लोगों के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाए. नीतीश ने कहा है कि राज्य दर राज्य जल्दी से सीट बंटवारा हो जाना चाहिए.

नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन की बुनियाद रखी थी. पटना से लेकर दिल्ली तक कुल चार बैठकें हो चुकी हैं मगर गठबंधन का नेता कौन होगा, इसको लेकर अब तक चीजें साफ नहीं हुई हैं. हालांकि दिल्ली में हुई पिछली बैठक के बाद नीतीश कुमार के नाराजगी की खबरें आईं थीं. कहा गया कि ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल की ओर से प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर प मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आगे करने से नीतीश कुमार असहज हो गए थे.

‘नीतीश कुमार को कोई पूछ नहीं रहा है’

भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. प्रसाद ने यहां तक कहा कि नीतीश कुमार को कोई पूछ नहीं रहा है. भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार की महत्वकांक्षा का हवाला देकर पहले भी इंडिया गठबंधन की संकल्पना को खारिज करती रही है. वहीं कांग्रेस समेत विपक्ष की पार्टियों का कहना है कि वह मिलकर लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को पराजित करेंगे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *