भारतीय कारोबारी ने UAE की जेलों से 900 लोगों को कराया रिहा, हो रही तारीफ
खाड़ी देशों में लाखों की संख्या में भारतीय रहते हैं. यहां की जेलों में भी कई भारतीय कैद हैं लेकिन हर साल रमजान के पवित्र महीने से पहले कई कैदी रिहा भी किए जाते हैं. एक भारतीय व्यवसायी ने 900 लोगों को कैद से छुड़ाने के लिए 2.25 करोड़ रुपये का दान दिया है.
प्योर गोल्ड के मालिक 66 वर्षीय फिरोज मर्चेंट ने संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों को दस लाख दिरहम यानी 2.25 करोड़ रुपये दान के रूप में दिए. उनके कार्यालय ने एक बयान में कहा, “दुबई स्थित प्रमुख भारतीय व्यवसायी और प्योर गोल्ड के परोपकारी फिरोज मर्चेंट ने अरब देश की जेलों से 900 कैदियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए करीब 2.25 करोड़ रुपये का दान दिया है.”
यूएई में 900 कैदियों की कराई रिहाई
2008 में स्थापित द फॉरगॉटन सोसाइटी पहल के तहत मर्चेंट ने 2024 की शुरुआत से संयुक्त अरब अमीरात में 900 कैदियों की रिहाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें अजमान के 495 कैदी, फुजैराह के 170 कैदी, दुबई के 121 कैदी और 69 कैदियों की रिहाई शामिल हैं. उम्म अल क्वैन के कैदी और रास अल खैमा के 28 कैदी भी रिहा किए गए हैं.