Indian Railway : ट्रेनों में अब वेटिंग लिस्‍ट होगी खत्‍म, बजट के बाद रेलमंत्री ने तैयार किया बड़ा प्लान

ट्रेनों में वेटिंग टिकट पर धक्‍का-मुक्‍की के साथ सफर करने वालों यात्रियों के लिए खुशखबरी है. ट्रेनों में वेटिंग का झंझट हो जाएगा, यानी 120 दिन पहले टिकट बुक कराने की जरूरत नहीं होगी.

ट्रेनों में या‍त्री सुविधाजनक सफर कर सकेंगे. बजट के बाद स्‍वयं रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने पूरा प्‍लान बताया कि किस तरह वेटिंग लिस्‍ट खत्‍म की तैयारी की गयी है. इतना ही नहीं, उन्‍होंने इसकी डेडलाइन भी बताई.

रेलमंत्री ने बताया कि बजट में तीन कॉरिडोर की घोषणा वेटिंग टिकट खत्‍म करने दिशा में उठाया गया एक कदम है. क्‍योंकि मौजूदा समय 700 करोड़ यात्री सालाना ट्रेनों में सफर करते हैं.

इसे 1000 करोड़ तक पहुंचाना है, जिससे वेटिंग लिस्‍ट खत्‍म हो जाएगी. इसके लिए नए रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जाएगा और नई गाड़ी चलाई जाएंगी.

जर्मनी के बराबर अतिरिक्‍त रेलवे ट्रैक का होगा निर्माण

उन्‍होंने बताया कि तीनों कॉरिडोर को मिलाकर 40 हजार किमी. रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जाएगा. यह जर्मनी जैसे विकसित देश के कुल रेलवे ट्रैक के बराबर होगा.

इसमें नई रेल ट्रैक के निर्माण के अलावा मौजूदा रेलवे ट्रैक पर जरूरत के अनुसार डबलिंग या उससे अधिक ट्रैक बिछाए जाएंगे. इसके साथ ही ट्रेनों के लिए फ्लाईओवर, अंडरपास का भी निर्माण किया जाएगा.

दो साल से इस दिशा में हो रहा है काम

वेटिंग लिस्‍ट खत्‍म करने की दिशा में तीन कॉरिडोर के निर्माण की घोषणा अचानक बजट में नहीं की गयी है. इसके लिए पिछले दो वर्षों से काम चल रहा था. उन्‍होंने बताया कि 18 मंत्रालयों, सभी राज्‍यों और उद्यमियों से विचार विमर्श कर कॉरिडोर की रूप रेखा तय की गयी है.

वेटिंग लिस्‍ट खत्‍म करने के लिए करना होगा इतना इंतजार

अश्विनी वैष्‍णव ने बताया कि चारों कॉरिडोर के निर्माण में 9 वर्ष का समय लग जाएगा. 40 हजार वंदेभारत सुविधाओं वाले कोचों के निर्माण में पांच वर्ष का समय लग जाएगा.

इस तरह वेटिंग लिस्‍ट खत्‍म करने में अभी छह से सात वर्ष का समय लग जाएगा. यानी वर्ष 2030-31 तक लोगों को कंफर्म टिकट मिल सकेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *