Indian Railway : ट्रेन में सफर के दौरान पता करें कहां है खाली सीट? जानिए ये आसान तरीका

अगर किसी वजह से आपका ट्रेन टिकट वेटिंग रह गया है और आपको ट्रेन में खाली सीट ना मिलने की टेंशन है तो अब टीटीई को खोजने की जरूरत नहीं है।

आप IRCTC ऐप की मदद से किसी रनिंग ट्रेन में खाली सीट की जानकारी कर सकते हैं। इस तरह अगर आपको अचानक रिजर्वेशन की जरूरत पड़ती है, तब भी आप खाली सीट की जानकारी पा सकते हैं।

खास बात यह है कि IRCTC ऐप के जरिए किसी चलती हुई ट्रेन में खाली सीट का पता लगाने के लिए आपको लॉगिन करने की जरूरत भी नहीं है।

अगर आपका अचानक कहीं जाने का प्लान बनता है तो यह फीचर काम आ सकता है। इस फीचर को ‘Chart Vacancy’ नाम दिया गया है और ट्रेन नंबर या नाम के साथ चेक किया जा सकता है कि ट्रेन में कौन सी सीट्स खाली हैं।

ऐप से ऐसे मिलेगी खाली सीट की जानकारी

– सबसे पहले अपने डिवाइस में IRCTC मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।

– अब होमस्क्रीन पर दिख रहे Train आइकन पर टैप करना होगा।

– इसके बाद एक ‘Chart Vacancy’ का विकल्प मिलेगा, इसपर टैप कर दें।

– अब अपना नाम और उस ट्रेन का नंबर एंटर करना होगा, जिसमें खाली सीट का पता लगाना है।

– इसके बाद जिस स्टेशन से ट्रेन में सफर करना चाहते हैं, उसका चुनाव करें।

– अब ट्रेन में खाली सीट्स की जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी।

IRCTC वेबसाइट से ऐसे पता करें खाली सीट

– कंप्यूटर या लैपटॉप स्क्रीन पर IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट ओपेन करें।

– अब होमपेज पर Book Ticket बॉक्स के बगल ‘Charts/Vacancy’ ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करें।

– स्क्रीन पर Reservation Chart ओपेन हो जाएगा।

– यहां जरूरी जानकारी एंटर करने के बाद आपको Get Train Chart विकल्प का चुनाव करना है।

– इसके बाद ट्रेन में खाली सीट्स की जानकारी सामने दिख जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *