Indian Railway : होली पर घर जाने के लिए नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट तो अपनाएं ये तरीका, जानिए
25 मार्च को होली है। पूरे देश का माहौल होलीमय होता जा रहा है। हमारे आसपास होली के गाने बज रहे हैं और बच्चों ने अभी से एक-दूसरे को रंग लगाना शुरू कर दिया है।
जो लोग अपने घर से बाहर हैं, किसी और शहर में हैं… वो अब घर लौटने लगे हैं। माना जा रहा है कि होली से पहले ट्रेनों में काफी भीड़ रहने वाली है। जिन लोगों ने पहले से टिकट बुक कराया हुआ है,
उन्हें तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। मगर, जो लोग ट्रेन का टिकट पहले से बुक नहीं करा पाए हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। जी हां, हम आपको कुछ ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आप अभी भी रेलवे का कन्फर्म टिकट हासिल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं…
सबसे पहली बात यह कि अभी समय है और अगर आपने टिकट बुक न किया तो तुरंत कर लें। अगर वेटिंग लिस्ट लंबी हो तो आप दूसरी ट्रेनों का विकल्प चुन सकते हैं।
ध्यान रहे कि रेलवे की ओर से होली को लेकर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। होली स्पेशल ट्रेनें देश के अलग-अलग शहरों के लिए चलाए जाने की तैयारी है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है.
कि 50 से ज्यादा होली स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया गया है। खास बात यह है कि इनमें से ज्यादातर उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए हैं। आप इन पर नजर बनाए रखें और अपने शहर जाने वाली स्पेशल ट्रेन को प्राथमिकता दें।
VIKALP का ऐसे करें इस्तेमाल
इसके बावजूद, अगर आपको सीट कन्फर्म टिकट नहीं मिलता है तो आप रेलवे की विकल्प योजना का इस्तेमाल कीजिए। इसके जरिए कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
अब इसका तरीका जान लीजीए। दरअसल, जब आप ट्रेन का टिकट बुक करते हैं तो आपको VIKALP का ऑप्शन नजर आता है। यहां आपको कई ट्रेनों के विकल्प मिल जाएंगे।
इसमें यह सुविधा होती है कि आप डायरेक्ट की बजाय एक जगह पर उतरकर दूसरी ट्रेन पकड़ सकते हैं। विकल्प के जरिए अगर किसी ट्रेन में सीट खाली होती है.
तो उसे आपके लिए कंफर्म कर दिया जाता है। आपके पास कुल 7 ट्रेनों को चुनने का विकल्प होगा। आखिर में आपके पास तत्काल टिकट लेने का ऑप्शन भी होता है।