Indian Railway New Service: IRCTC लाया नया फीचर, कंफर्म टिकट होने पर ही कटेंगे पैसे

भारतीय रेलवे ट्रेन के सफर को आनंददायक बनाने के लिए कई कदम उठाता है। अब रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अगर आप भी ऑनलाइन टिकट करवाते हैं तो उसकी पेमेंट तुरंत करनी होती है और अकाउंट से पैसे भी तुरंत ही कट जाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC) ने एक नया फीचर लाया है। इस फीचर का नाम ऑटो पे (Auto-Pay) है। इसमें अकाउंट से पैसे तब कटेंगे जब टिकट कंफर्म होगी। अगर टिकट कंफर्म नहीं होती है तो पैसे अकाउंट में ही रहेंगे।

आपको यह फीचर आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप पर सबसे ऊपर शो होगा। चलिए, जानते हैं कि ऑटोपे सर्विस कैसे काम करती है।

कैसे काम करता है IRCTC Autopay

ऑटो पे में अब आपको टिकट बुक करते समय तुरंत पेमेंट की जरूरत नहीं है। आपकी टिकट जितनी राशि ब्लॉक हो जाती है। जब टिकट कंफर्म होती है तब अकाउंट से पैसे डिडक्ट होते हैं वरना नहीं। अगर टिकट कंफर्म नहीं होती है तो ब्लॉक या होल्ड किये हुए पैसे अकाउंट में ही रहते हैं। इस सर्विस के बाद अब यात्री को रिफंड का इंतजार नहीं करना होगा।

किसे होगा फायदा

इस सर्विस का सबसे ज्यादा लाभ उन यात्री को होगा जो रेलवे ई-टिकट () बुक करते हैं। ई-टिकट में अगर टिकट स्टेटस वेटिंग शो होता है तब ऑटो-पे काफी मददगार साबित होगा। इसमें टिकट कंफर्ण ना होने पर अकाउंट से पैसे कट जाने का झंझट खत्म हो जाएगा साथ ही रिफंड का भी इंतजार नहीं करना होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *