Indian Railways: साबरमती-पटना समेत पश्चिम रेलवे इन रूट्स पर चला रहा समर स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट और शेड्यूल

र्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर पश्चिम रेलवे द्वारा साबरमती और पटना के बीच एक और स्पेशल ट्रेन विशेष किराए पर चलाने का निर्णय लिया गया है, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े.

 

ट्रेन की जानकारी

ट्रेन संख्या 09477/09478 साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल (कुल 2 फेरे)
ट्रेन संख्या 09477 साबरमती-पटना स्पेशल रविवार यानी 21 अप्रैल 2024 को साबरमती से 12:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09:30 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 09478 पटना-साबरमती स्पेशल 22 अप्रैल, सोमवार को पटना से 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 9:30 बजे साबरमती पहुंचेगी.

इन मार्गों से होकर गुजरेगी ट्रेन

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जं, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सभी 22 कोच स्लीपर श्रेणी के हैं.

बता दें कि ट्रेन संख्या 09477 की बुकिंग 20 अप्रैल से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *