|

अमेरिका में मौत के साये में भारतीय छात्र, जंगल में मिला एक और शव

अमेरिका में भारतीय या भारतीय मूल के छात्रों पर जानलेवा हमलों और उनके शव मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. अब इंडियाना राज्य के पर्ड्यू विश्वविद्यालय (Purdue University) में पढ़ने वाले एक छात्र समीर कामथ का शव बरामद हुआ है.

सोमवार, 5 फरवरी को एक जंगल में समीर मृत पाए गए. इस विश्वविद्यालय में किसी भारतीय या भारतीय मूल के छात्र की रहस्यमय मौत का ये दूसरा मामला है. वहीं पूरे अमेरिका में इस साल ऐसे 4-5 केस सामने आ चुके हैं.

इंडिया टुडे की देविका भट्टाचार्य की रिपोर्ट के मुताबिक़, 23 साल के समीर कामथ ने अगस्त, 2023 में पर्ड्यू विश्विद्यालय से मेकैनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री पूरी की थी. अब वो इसी विभाग में डॉक्ट्रेट की पढ़ाई कर रहे थे. उनके पास अमेरिका की नागरिकता भी थी.

वॉरेन काउंटी के कोरोनर जस्टिन ब्रुमेट ने जानकारी दी कि 5 फरवरी को एक संरक्षित जंगल क्षेत्र ‘क्रो ग्रोव नेचर प्रिज़र्व’ में शाम 5 बजे के आसपास एक शव मिला था. अब बताया गया है कि ये शव समीर का था. उनकी मौत की परिस्थितियों की जांच की जा रही है. स्थानीय समय के हिसाब से मंगलवार की दोपहर शव का परीक्षण होने वाला था.

-अमेरिका में भारतीय छात्र पर चाकू से हमला, खून से सना वीडियो सामने आया

हाल ही में पर्ड्यू में एक और भारतीय छात्र – नील आचार्य – भी परिसर में मृत पाए गए थे. वो कंप्यूटर विज्ञान और डेटा विज्ञान में डबल मास्टर्स कर चुके थे और अभी जॉन मार्टिंसन ऑनर्स कॉलेज के साथ जुड़े हुए थे. महीने भर पहले ही उनकी गुमशुदगी रिपोर्ट की गई थी.

इन दोनों के अलावा, जॉर्जिया में मास्टर्स कर रहे 25 साल के विवेक सैनी की भी हत्या की ख़बर आई थी. जिस स्टोर में वो काम करते थे, एक बेघर व्यक्ति ने वहीं उन पर जानलेवा हमला किया. आरोपी ने सैनी पर हथौड़े से 50 बार हमला किया और ये हमला वीडियो में क़ैद हो गया.

पिछले हफ़्ते ही भारत का एक और छात्र श्रेयस रेड्डी मृत पाया गया था. ओहायो के सिनसिनाटी में. न्यूयॉर्क में भारतीय मिशन ने रेड्डी की मौत को संज्ञान में लिया था. यही नहीं, एक दिन पहले ही शिकागो में एक और भारतीय छात्र पर जानलेवा हमला हुआ. हैदराबाद के छात्र सैयद मजाहिर अली पर कुछ लुटेरों ने हमला किया, चाकू मारा. हमले का CCTV फुटेज निकलवाकर पुलिस जांच कर रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *