Lakshadweep के आगे Maldives को भाव नहीं दे रहे भारतीय, ट्रैवल सर्च में रिकॉर्ड वृद्धि, जानें डिटेल

Lakshadweep के आगे Maldives को भाव नहीं दे रहे भारतीय, ट्रैवल सर्च में रिकॉर्ड वृद्धि, जानें डिटेल

प्रधानमंत्री मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद बौखलाए मालदीव नेताओं की भारत के शीर्ष नेता के खिलाफ विवादित टिप्पणी के बाद भारतीयों के रुख में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेक माय ट्रिप का कहना है कि उसके प्लेटफॉर्म पर लक्षद्वीप के बीच डेस्टिनेशन सर्च में पीएम मोदी की यात्रा के बाद 3400 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी ने भारतीय समुद्री तटों में ट्रैवल की संभावनाओं को देखते हुए ‘Beaches of India’ नाम से एक कैपेंन भी लॉन्च किया है। इसमें कंपनी की ओर से यात्रियों को भारतीय समुद्री तटों पर घूमने के पैकेज में स्पेशल डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

कंपनी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मेक माय ट्रिप की ओर से इसे लेकर सोशल मीडिया हैंडल इंटाग्राम पर दी गई जानकारी में कहा गया कि भारत में 450 से अधिक समुद्र बीच है और ये किसी भी समुद्र तट प्रेमी के लिए एक स्वर्ग के समान है। हमारे इस कैपेंन की मदद से से यात्रियों को अपने पंसदीदा बीच को एक्सलोर करने में मदद मिलेगी।

अन्य कंपनियों ने भी जताया कड़ा विरोध
एक अन्य भारतीय कंपनी EaseMyTrip ने मालदीव के राजनेताओं के आपत्तिजनक बयान के बाद कड़ी प्रतिक्रिया जताई। कंपनी के सह-संस्थापक प्रशांत पिट्टी ने कहा कि हमारी कंपनी पूरी तरह से भारतीय है। पीएम मोदी की लक्षदीप यात्रा के बाद आए मालदीव नेताओं की विवादित पोस्ट के बाद कंपनी मालदीव के लिए बुकिंग ने लेने का फैसला करती है। आगे उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि अयोध्या और लक्षदीप अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनें।

क्या हुआ था विवाद?
बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी ने 4 जनवरी, 2024 को अपनी लक्षद्वीप यात्रा की कुछ तस्वीरे साझा की थी और साथ ही भारतीय लोगों से विदेश की अपेक्षा भारतीय समुद्र तटों पर घूमने की अपील की थी। इसके बाद मालदीप सरकार की मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके भारत सरकार ने कड़ा विरोध जताया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *