BAFTA 2024 ही नहीं इन ग्लोबल इवेंट्स में भी भारतीय संस्कृति की छाप छोड़ चुकी है Deepika Padukone, साड़ी पहन सेट किया ट्रेंड
बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी हर अदा से फैन्स का दिल जीत लेती हैं। देश-विदेश की सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुकीं ‘छपाक’ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में लंदन में हुए बाफ्टा इवेंट में अपने ग्लैमरस लुक से सबका दिल चुराती नजर आईं।
हमेशा फैशन ट्रेंड सेट करने वाली दीपिका इस खास मौके पर कट स्लीव ब्लाउज के साथ ऑफ-व्हाइट रंग की चमकदार साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वैसे यह पहली बार नहीं है जब दीपिका पादुकोण ने किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर साड़ी पहनकर भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई हो. इससे पहले भी वैश्विक स्तर पर हुए इन बड़े आयोजनों में दीपिका पादुकोण ने साड़ी पहनकर न सिर्फ सुर्खियां बटोरी थीं, बल्कि एक नया ट्रेंड भी पैदा किया था।
दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में साड़ी पहनी थी
जहां ज्यादातर अभिनेत्रियां इंटरनेशनल इवेंट्स में वेस्टर्न आउटफिट पहनती हैं, वहीं दीपिका पादुकोण ने कई ग्लोबल इवेंट्स में साड़ी पहनने का नया ट्रेंड बनाया। उन्होंने बाफ्टा से पहले 2022 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनी थी। दीपिका ने ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज में अपने रेट्रो लुक से सभी को अपना दीवाना बना लिया।