कोरोना महामारी के बाद भारतीयों ने इस काम में दिखाई खूब दिलचस्पी
भारतीय नागरिक हर किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं. खाने पीने के साथ ही वो घूमने फिरने के भी शौकीन हैं. अपने शौक को पूरा करने के लिए वो पैसे खर्च करने से भी नहीं चूकते. इस बीच यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.
बताया जा रहा है कि पिछले साल एक साल में तीन यात्राएं करने वाले लोगों की संख्या में करीब 25% की वृद्धि हुई है. लोग जमकर यात्राएं कर रहे हैं. कोरोना के बाद से पहला बार यात्राओं में इजाफा हो रहा है.
कोरोना महामारी के बाद से यात्राएं थम गई थी, लोगों का इधर उधर जाना कम हो गया था, रफ्तार पर ब्रेक लग गया था. इधर उधर जाना तो दूर लोगों ने अपने पड़ोसियों से भी दूरी बना ली थे. लेकिन अब एक बार फिर से सब कुछ पहले की तरह शुरू हो गया है. अंतर्राष्ट्रीय बुकिंग भी एक बार फिर से अच्छी हो रही है हालांकि 2019 के मुकाबले अभी कम है. वहीं घरेलु यात्राओं में वृद्धि हो रही है. बताया जा रहा है कि करीब एक तिहाई लोग एक महीने पहले ही अंतरराष्ट्रीय बुकिंग कर लेते हैं.
3 महीने पहले टिकट बुक कराते हैं कोलकाता के लोग
इस बीच खास बात ये है कि कोलकाता के यात्री भारत के अंदर और बाहर यात्रा के लिए तीन महीने पहले ही फ्लाइट के टिकट बुक कर लेते हैं. ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी मेक माई ट्रिप द्वारा इकट्ठा किए गए इंडिया ट्रैवल ट्रेंड्स रिपोर्ट के निष्कर्ष में ये बात सामने आई है. ये निष्कर्ष 10 करोड़ से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की यात्रा पर बेस्ड है. 2022 की तुलना में 2023 में पारिवारिक यात्रा बुकिंग में 64% की वृद्धि हुई वहीं एकल यात्री बुकिंग में 23% की वृद्धि हुई है.
भारत में कोविड के बाद से यात्रा में हो रही बढ़ोतरी
भारत में 46% घरेलू उड़ानों के लिए एक सप्ताह से भी कम समय पहले टिकट बुक कराया जाता है. वहीं इसके विपरीत सभी अंतरराष्ट्रीय बुकिंग में से लगभग आधी बुकिंग कम से कम दो सप्ताह पहले की जाती हैं. केवल एक-तिहाई अंतर्राष्ट्रीय बुकिंग यात्रा की तारीख से एक महीने से अधिक पहले की जाती है. फिलहाल भारत में कोविड के बाद से यात्रा में बढ़ोतरी देखी जा रही है. डीजीसीए डेटा से पता चलता है कि कैलेंडर वर्ष 2023 में घरेलू यात्रियों में 15.2 का इजाफा हुआ है जो 2022 में 12.3 करोड़ से लगभग 24% अधिक और 2019 में 14.4 करोड़ से लगभग 6% ज्यादा है.
इसके साथ ही ये बात भी सामने आई है कि यात्रा का टिकट बुक करते समय महिलाएं ज्यादातर खिड़की वाली सीट यानी विंडो सीट लेना ज्यादा पसंद करती है. जबकि पुरुष साइड वाली जगह पसंद करते है. वहीं यात्रा के दौरान खाने पीने की बात की जाए तो घरेलू उड़ानों में टमाटर ककड़ी पनीर सलाद सैंडविच सबसे ज्यादा ऑर्डर किया जाने वाला फूड है.