भारत का अरबपति ‘चाय वाला’, छोड़ दी अमेरिका वाली नौकरी, खोली एक दुकान, अब 200 कैफे और 2000 करोड़ का कारोबार
भारत के हर शहर के कोने-कोने में चाय के ठेले, स्टॉल और दुकान मिल जाएगी. क्या आप सोच सकते हैं कि कोई शख्स चायकर बेचकर करोड़ों रुपये कमा सकता है. बिल्कुल कमा सकता है और यह संभव हुआ है. बिजनेस करना जोखिम भरा है खासकर तब जब आप लाखों की नौकरी छोड़कर चाय का बिजनेस करने लगें. भारत में ऐसे कई स्टार्टअप्स हैं जिनके फाउंडर्स युवा हैं. इनमें ओला के भाविश अग्रवाल, ओयो के रितेश अग्रवाल, फ्लिपकार्ट के फाउंडर्स सचिन बंसल और बिन्नी बंसल जैसी शख्सियतों के नाम शामिल हैं. युवा उद्यमियों की यह लिस्ट बहुत लंबी है लेकिन हम आपको जिस बंदे की कहानी बताने जा रहे हैं वह बेहद दिलचस्प है.
दिल्ली की गलियों में पले-बढ़े और आईआईटी से निकलकर अमेरिका पहुंचे और फिर वहां से अच्छी खासी नौकरी छोड़कर देश वापस आ गए. आज यह युवा व्यवसायी 2000 करोड़ का कारोबार कर रहा है.
कैसे हुई चायोस की शुरुआतये कहानी चायोस के को-फाउंडर नितिन सलूजा की है. देश में चायोस एक बहुत बड़ा नाम है और देशभर में इसके आउटलेट्स हैं. कड़ी मेहनत और मजबूत इरादों की बदौलत नितिन सलूजा ने यह मकाम हासिल किया है. नितिन सलूजा ने अपने दोस्त राघव वर्मा के साथ मिलकर सफलता की यह कहानी लिखी. दोनों ने 2012 में चायोस की शुरुआत की. यह भारत में महंगे आउटलेट्स के जरिए चाय बेचने की अनोखी पहल थी, जिसमें दोनों दोस्तों को जबरदस्त कामयाबी मिली.
नितिन सलूजा ने आईआईटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की. इसके बाद अमेरिका की एक बड़ी कंपनी के साथ जुड़ गए. 5 साल नौकरी करने के बाद एक दिन उन्होंने लाखों रुपये के पैकेज वाली नौकरी छोड़ दी और बिजनेस करने के लिए भारत आ गए.
चाय के साथ किए प्रयोग रहे सफलभारत में चाय अत्याधिक पीये जाने वाला पेय पदार्थ है और इसके जरिए नितिन व राघव ने चायोस ब्रांड को स्थापित किया. दोनों दोस्तों ने मिलकर 2012 में गुरुग्राम में चायोस का पहला कैफे खोला. अपने स्टार्टअप के जरिए चायोस ने चाय को लेकर कई प्रयोग किए और सब सफल साबित हुए. चायोस अपने ग्राहकों को विभिन्न वैरायटी की चाय परोस रहा है. इनमें मसाला चाय, जड़ी-बूटियों के साथ मिलाकर बनाने वाली चाय तैयार शामिल है. खास बात है कि चाय की इन अलग-अलग वैरायटी को ग्राहकों ने पसंद किया. चायोस कम समय में अब भारत में एक बड़ा ब्रांड बन गया है.
Chaayos की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, जुलाई 2022 तक देशभर में चायोस के 200 आउटलेट्स हैं. वहीं, अगले कुछ वर्षों में कंपनी चायोस कैफे के इस आंकड़े 1000 तक लेकर जाना चाहती है. 2012 में कंपनी की इनकम 52 करोड़ थी. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, चायोस ब्रांड की वर्थ अब 2000 करोड़ से ज्यादा है.