भारत के नक्शेकदम पर पाकिस्तान, जापान ने जारी किया ये फरमान
पाकिस्तान भी अब भारत के नक्शेकदम पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है. खासकर पाकिस्तान का सेंट्रल बैंक. जी हां पाकिस्तान से खबर सामने आ रही है कि सेंट्रल बैंक ने लगातार छठवीं बार अपनी पॉलिसी की बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव ना करने का फैसला लिया है. मौजूदा समय में पाकिस्तान में ब्याज दरें रिकॉर्ड लेवल पर है. इसका मतलब है कि आम लोगों को उधार पर ज्यादा ब्याज देना होगा. वहीं दूसरी ओर जापान ने भी एतिहासिक फैसला लेते हुए 17 साल के बाद ब्याज दरों में इजाफा किया है. इससे पहले भारत के रिजर्व बैंक ने भी फरवरी के महीने में ब्याज दरों में कोई बदलाव ना करते हुए लगातार छठी बार पॉलिसी रेट को फ्रीज रखा था. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पाकिस्तान में पॉलिसी रेट कितने फीसदी पर है.
6वीं बार ब्याज दरों में बदलाव नहीं
पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने लगातार छठी बार अपनी पॉलिसी बैठक में प्रमुख उधारी दर में कोई बदलाव नहीं किया है. इसका मतलब है कि पाकिस्तान में वहीं ब्याज दर रहेंगी जो इससे पहले थी. मौजूदा समय में पकिस्तान में पॉलिसी रेट 22 फीसदी के साथ रिकॉर्ड हाई पर मौजूद हैं. एसबीपी ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने बैठक की और वर्तमान आर्थिक वृद्धि की समीक्षा की. एमपीसी ने यथास्थिति बनाए रखने के संबंध में कहा कि हालांकि मुद्रास्फीति में उल्लेखनीय गिरावट आई है, फिर भी यह काफी अधिक है, और इसलिए केंद्रीय बैंक जोखिमों के प्रति संवेदनशील बना हुआ है. समिति ने कहा कि आंकड़ों से आर्थिक गतिविधियों में मामूली तेजी का पता चल रहा है.
महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही
पाकिस्तान में महंगाई के आंकड़ें कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. रमजान के महीने में भी फलों और सब्जियों की कीमतें आसमान पर पहुंची हुई हैं. आटे की कीमतों में भी काफी तेजी देखने को मिली है. जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह से पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव ना करने का फैसला लिया है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में महंगाई कम होने के कोई आसार नहीं है. ऐसे में पाकिस्तान को थोड़े लंबे समय तक महंगाई से जूझना पड़ सकता है.