Indore News: 22 जनवरी को अयोध्या संग इंदौर भी होगा रोशनी से जगमग, राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पर जलेंगे 1.11 करोड़ दीए

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य तैयारियां चल रही है। इस दिन को लेकर अन्य शहरों में भी लोगों में उत्साह भरा हुआ है। इस खास दिन पर इंदौर भी रोशनी से जगमग होगा।

भगवान राम की जन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर की 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने के लिए मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में 1.11 करोड़ दीप जलाए जाएंगे।

घर-घर में जलेंगे दिए

राज्य के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव की तैयारियों को लेकर शहर के गणमान्य लोगों की बैठक के बाद शुक्रवार को यह जानकारी दी। विजयवर्गीय ने बताया कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के उत्सव के तहत 22 जनवरी को इंदौर के घर-घर में 1.11 करोड़ दीप जलाए जाएंगे। इसमें जन प्रतिनिधियों समेत समाज के अलग-अलग तबकों के लोग सहयोग करेंगे।

चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

उन्होंने बताया कि राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव पर शहर में कम से कम 31,000 स्कूली विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करके इस कारनामे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की कोशिश की जाएगी। इस चित्रकला का विषय भगवान राम से जुड़ा हुआ होगा। विजयवर्गीय ने कहा कि यह चित्रकला प्रतियोगिता भगवान राम और अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के विषय पर आधारित होगी।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *