INDU19 vs NEPU19: सचिन और उदय सहारन ने वर्ल्ड कप में नेपाल के खिलाफ लगाया शतक, दोनों ने की 215 रन की साझेदारी
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में नेपाल के खिलाफ भारतीय अंडर 19 टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सचिन दास ने शानदार शतकीय पारी खेली तो वहीं कप्तान उदय सहारन भी पीछे नहीं रहे और शतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इन दोनों बल्लेबाजों की शतकीय पारी के दम पर भारत ने नेपाल अंडर19 टीम के खिलाफ 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए और नेपाल को जीत के लिए 298 रन का टारगेट दिया।
सचिन दास और उदय सहारन ने लगाए शतक
नेपाल के खिलाफ इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन टीम इंडिया के शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 62 रन पर ही गिर गए और टीम संकट में नजर आ रही थी। पहली पारी में आदर्श सिंह 21 रन, अर्शिन सिंह 19 रन और प्रियासूं मौल्या ने 19 रन की पारी खेली, लेकिन इसके बाद कप्तान उदय सहारन ने सचिन दास के साथ मिलकर ना सिर्फ भारत को संकट से निकाला बल्कि स्कोर को 300 के पास पहुंचाने में बड़ी भूमिका भी निभाई।
उदय और सचिन के बीच इस मैच में चौथे विकेट के लिए 215 रन की शानदार साझेदारी हुई और सचिन दास ने 3 छक्के और 11 चौकों की मदद से 101 गेंदों पर 116 रन ठोक डाले। वहीं भारतीय कप्तान उदय सहारन ने भी शतकीय पारी खेली और उन्होंने 107 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 100 रन बनाए। इस वर्ल्ड कप में अब तक भारत के लिए दो शतक लगाने वाले मुशीर खान इस मैच में 7 गेंदों पर 9 रन बनाकर नाबाद रहे। नेपाल की तरफ से गुलशन झा ने सबसे ज्यादा 3 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया।