Infinix Zero Flip: भारत में इस दिन लॉन्च होगा नया फोल्डेबल फोन, क्या Samsung और Motorola से रहेगा सस्ता?
Infinix Zero Flip India Launch: स्मार्टफोन कंपनी इनफिनिक्स भारत में पहला फोल्डेबल फोन Infinix Zero Flip लॉन्च करने वाली है. इंडियन फोन मार्केट में यह एक अहम कदम होगा. भारत में अपने किफायती लैपटॉप और मोबाइल फोन के लिए मशहूर इनफिनिक्स 17 अक्टूबर, 2024 को भारत में जीरो फ्लिप लॉन्च करेगी. अपकमिंग फोल्डेबल फोन का मुकाबला सैमसंग और मोटोरोला जैसी दिग्गज कंपनियों के फोल्डेबल स्मार्टफोन से होगा.
इनफिनिक्स हाल ही में लॉन्च किए गए पहले टैबलेट Infinix XPad के बाद अब जीरो फ्लिप को लॉन्च करने की तैयारी में है. इनफिनिक्स इंडिया की वेबसाइट पर जीरो फ्लिप के लिए एक खास वेबपेज पहले ही बनाया जा चुका है, जिसमें इसके डिजाइन और संभाावित स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का खुलासा किया गया है.
Infinix Zero Flip: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इनफिनिक्स जीरो फ्लिप पहले ही दुनिया भर में लॉन्च हो चुका है. इसलिए अनुमान लगाया जा सकता है कि भारत में यह फोन कौन-कौन से स्पेसिफिकेशंस के साथ आ सकता है. फिलहाल, कंपनी ने इंडियन मॉडल के फीचर्स का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, यह स्मार्टफोन 3.64 इंच की कवर स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.9 इंच के प्राइमरी डिस्प्ले के साथ आ सकता है.
Infinix Zero Flip: चिपसेट और कैमरा
इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट की सपोर्ट मिल सकती है. फोन के डुअल बैक कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जा सकता है. सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए 32MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है.
View this post on Instagram
A post shared by Infinix India (@infinixindia)
इसके अलावा इनफिनिक्स जीरो फ्लिप में 4,720mAh की बैटर दी जा सकती है. यह 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इसमें दो कलर ऑप्शन- ब्लॉसम ग्लो और रॉक ब्लैक मिल सकते हैं.
Infinix Zero Flip: कीमत और उपलब्धता
इनफिनिक्स जीरो फ्लिप के ग्लोबल वैरिएंट की कीमत 600 डॉलर है, जो इंडियन करेंसी में लगभग 50,418 रुपये है. उम्मीद है कि इनफिनिक्स फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में कंपटीशन बनाए रखेगा और सैमसंग की गैलेक्सी जेड फ्लिप सीरीज और मोटोरोला के रेजर मॉडल जैसे कंपटीटर्स को चुनौती देगा.
भारत में इसके ऑफिशियल प्राइस का ऐलान नहीं हुआ है. 17 अक्टूबर को लॉन्च के दौरान ही कंपनी अपकमिंग फोल्डेबल फोन की कीमत सामने आएगी. तब पता चलेगा कि यह फोन सैमसंग और मोटोरोला के फोल्डेबल फोन से सस्ता है या महंगा.