Instagram की जबरदस्त ट्रिक, शॉर्ट मैसेज लिखते ही पूरा सेंटेंस हो जाएगा टाइप
अगर आपको भी चैटिंग में शॉट मैसेज लिखने की आदत है तो ये ट्रिक आपके लिए है. अब आप शॉर्ट मैसेज लिखेंगे और पूरी संटेंस खुद टाइप हो जाएगा. इंस्टाग्राम पर आप शॉर्ट मैसेज की लिस्ट बना सकते हैं. यानी आपको बड़े-बड़े मैसेज टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस ट्रिक से आपके टाइम की भी बचत होगी और आप सामने वाले को जल्दी-जल्दी रिप्लाई कर सकेंगे.
इंस्टाग्राम पर ऐड करें शॉर्टकट मैसेज
अगर आप चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर केवल ty लिखें और खुद थैंक्यू सो मच टाइप हो जाए. या कोई भी शॉर्टकट लिखें तो संटेंस पूरा टाइप हो जाए. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस किसी के भी चैटबॉक्स में जाकर सेंड मैसेज के पास बने 3 डॉट वाले बॉक्स पर क्लिक करो फिर राइट साइड पर बने प्लस आइकन पर क्लिक करो.
इसके बाद जो शॉर्टकट लिखना है वो लिखो उसके बाद नीचे उसका फुल फॉर्म लिखकर सेव करदें. इसके बाद किसी को भी शॉर्टकट मैसेज लिखते समय ही पूरा संटेंस टाइप हो जाएगा. लेकिन इस फैसेलिटी के लिए आपका अकाउंट प्रोफेशनल होना चाहिए, इसलिए ट्रिक आजमाने से पहले अपना अकाउंट टाइप प्रोफेशनल करलें इससे आपको और भी बेनिफिट्स मिलने लगेंगे.
WhatsApp Add Shortcut Messages
इंस्टाग्राम को प्रोफेशनल में कैसे बदलें
अपने अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करने के लिए सबसे पहले सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं. इसके बाद अकाउंट पर क्लिक करें यहां आपको सारे ऑप्शन शो हो जाएंगे. इन सब ऑप्शन में “Switch to Professional Account” के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आप क्रिएटर और बिजनेस अकाउंट में सलेक्ट करें. अगर आप क्रिएटर ऑप्शन सलेक्ट करते हैं तो अपने प्रोफेशन को डिस्क्राइब करें. अब अपना फेसबुक पेज कन्केट करें, प्रोफेशनल अकाउंट के लिए फेसबुक पेज होना भी जरूरी है. इसके अलावा आपका अकाउंट पब्लिक होना चाहिए.
ये करने के बाद आप आप प्रोफेशनल अकाउंट वाले सभी टूल्स और फीचर्स इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको अपडेट के साथ नए-नए ट्रिक्स मिल रहेंगे.