Instagram में तेजी से बढ़ेंगे आपके फॉलोअर्स, आ रहा ये नया फीचर

मेटा का इंस्टाग्राम दुनियाभर में पॉपुलर है और इस ऐप के 2 बिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. इस साल कंपनी ने कई नए फीचर्स ऐप में जोड़े हैं ताकि लोगों का यूजर एक्सपीरियंस और बेहतर हो सके. इस बीच अब कंपनी एकऔर नया फीचर ऐप में जोड़ने वाली है. इस अपडेट की जानकारी एक्स पर एक लीकस्टर Alessandro Paluzzi ने शेयर की है. लीकस्टर के मुताबिक, इंस्टाग्राम में जल्द कंपनी प्रोफाइल को शेयर करने का ऑप्शन देने वाली है. यानि आप अपनी या किसी दूसरी की प्रोफाइल इंस्टाग्राम स्ट्रोरी में शेयर कर पाएंगे.

फिलहाल ऐप में स्टोरी शेयर का ऑप्शन है लेकिन ये QR कोड के फॉर्म में आता है जिससे यूजर्स को परेशानी होती है. नए फीचर के आने के बाद आप अपनी प्रोफाइल को शेयर कर पाएंगे और यूजर्स टैप कर सीधे आपकी प्रोफाइल तक पहुंच पाएंगे. इससे क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स को फायदा होगा और वे अपने फॉलोअर्स बड़ा पाएंगे.

इंस्टाग्राम में जुड़ा नया फीचर

 

इंस्टाग्राम ने कुछ समय पहले यूजर्स को ‘Add Yours’ नाम से कस्टमाइजेबल टेम्पलेट का ऑप्शन दिया है. यानि आप अपनी स्टोरी के अलावा कोई भी टेम्पलेट अपने हिसाब से स्टोरी में सेट कर सकते हैं और Add Yours के जरिए आपके फॉलोअर्स भी इसमें भाग ले सकते हैं. यानि वे भी अपनी फोटो आदि पोस्ट कर सकते हैं. यदि आपने फॉलोअर्स के लिए टेम्पलेट को कस्टमाइज करने का ऑप्शन ऑन रखा है तो वे इसे अपनी स्टोरी में चेंज भी कर सकते हैं. इस अपडेट की जानकारी इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने अपने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल में शेयर की थी. ये फीचर अब सभी के लिए उपलब्ध है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *