Instax Pal & Printer Review: इंस्टेंट फोटो कैमरा और प्रिंटर कॉम्बो, खरीदें या नहीं?
Instax Pal एक मजेदार और क्यूट सा कैमरा है जो इंस्टेंट फोटो क्लिक कर सकता है. इसके साथ प्रिंटर कैमरा जो तुरंत फोटो को प्रिंट करके दे सकता है. फुजीफिल्म के इन दोनों प्रोडक्ट के कॉम्बो को आप कह सकते हैं कि ये आपके मूमेंट संभालकर रख सकते हैं. ये कैमरा और प्रिंटर लंबे प्रोसेस के बाद नहीं, इंस्टेंट फोटो आपके हाथ में दे सकते हैं.
इसके जरिए आप 60 से 90 सेकंड में फोटो प्रिंट हासिल कर सकते हैं. ये उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो आसान और पोर्टेबल कैमरे की तलाश में हैं, जिसके जरिए वो मजेदार और अनोखी तस्वीरें ले सकते हैं.
Fujifilm Instax Pal कैमरा ट्रेवल फ्रेंडली
ये कैमरा हमारे पास रिव्यू के लिए आया है हमने इस कैमरा का नाम छोटू कैमरा रखा है. अगर हम इस कैमरा के फायदों की बात करें तो ये कैमरा काफी अच्छा और बेहतर ऑप्शन है. ये छोटू क्यूट कैमरा पोर्टेबल और हल्का है, जिसकी वजह से इसे अपने साथ कहीं भी आसानी से लेकर जाया जा सकता है.
Instax Fujifilm Camera
इंस्टेंट फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन ऑप्शन है, स्मार्टफोन से सेल्फी के जमाने में जो फोटो केवल फोन में ही रह जाती हैं उन फोटो मूमेंट को ये कैमरा, हमेशा के लिए आपके हाथों में दे देता है. इन फोटो को आप एक दूसरे के साथ शेयर भी कर सकते हैं.
शूटिंग मोड और फिल्टर
इसके लिए आपको स्मार्टफोन में ब्लूटूथ या एयरड्रॉप ऑन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप फोटो क्लीक करके साथ की साथ फोटो शेयर कर सकते हैं. इसमें आपको अलग-अलग तरह के शूटिंग मोड और फिल्टर मिलते हैं, जिससे आप मजेदार और अनोखी तस्वीरें ले सकते हैं.
हालाकिं आप इस कैमरा में फोटो क्लिक करने से पहले चेक नहीं कर सकते हैं कि वो कैसी आ रही है? क्या फोटो फ्रेम है. जाहिर सी बात है कि इस कैमरा में डिस्प्ले नहीं है तो आप फोटो कैप्चर करने से पहले देख नहीं सकते हैं कि क्या कैप्चर हो रहा है. लेकिन अगर आप अंदाजे से फ्रेमिंग सेट कर लेते हैं तो बेहतर मूमेंट कैप्चर कर सकते हैं.
Instax Photo
इस कैमरा का फायदा आप तभी ले सकते हैं जब आपके पास Instax Mini Link 2 printer होगा. आप इस कैमरा में फोटो क्लिक करने के बाद इस प्रिंटर के जरिए इंस्टेंट निकाल सकते हैं. नीचे इन्सटैक्स मिनी लिंक2 प्रिंटर का डिटेल रिव्यू पढ़ें.
Instax Camera And Printer
Instax Mini Link 2 printer
Instax Mini Link 2 एक पोर्टेबल वायरलेस प्रिंटर है. ये आपके फोन से ली हुई फोटो और Instax Pal कैमरा की फोटोज को तुरंत निकाल कर दे सकता है. ये उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जो अपनी फोटो को उसी दौरान फिजिकल फोटो में बदलना चाहते हैं या अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं.
Instax Mini Link2 Printer
ये प्रिंटर हमें सबसे ज्यादा फायदेमंद लगा, ये प्रिंटर केवल ऊपर बताए गए कैमरा की फोटो ही नहीं बल्कि फोन की किसी भी फोटो का प्रिंट निकालकर दे सकता है. इस प्रिंटर को आप बैग में डालकर कहीं भी लेकर जा सकते हैं. ये प्रिंटर पोर्टेबल और काफी स्टाइलिश है, साइबर कैफे या ऑफिस में मिलने वाले बड़े प्रिंटर की तुलना में काफी छोटा और ट्रेवल फ्रेंडली है.
इसके फायदों की बात करें तो ये वायरलेस प्रिंटिग करता है, ये ब्लूटूथ के जरिए आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट होता है, जिससे फोटो को वायरलेस तरीके से प्रिंट करना आसान हो जाता है. ये कुछ ही सेकंड में क्रेडिट कार्ड के साइज की इन्स्टैक्स मिनी फिल्म पर फोटो को प्रिंट कर देता है.
हालाकिं इसका प्रिंट नॉर्मल फोटो की तुलना में थोड़ा कम क्वालिटी वाला हो सकता है. लेकिन अगर आप ऐप में दिए गए एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल सही से कर करते हैं तो बेहतर प्रिंट हासिल कर सकते हैं.
Instax Mini Link2 Printer And Camera
कैसे निकाले प्रिंट?
इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर से Instax mini link2 ऐप इंस्टॉल करना होगा. ऐप पर आपको कई फीचर्स और एडिटिंग टूल्स मिलते हैं. इसमें आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं, कोलाज बना सकते हैं, फिल्टर लगा सकते हैं और मजेदार फ्रेम सेट कर सकते हैं. इसमें आप अपनी गैलरी से भी फोटो सलेक्ट करके एडिट कर प्रिंट कर सकते हैं.
फोटो प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो गैलरी की फोटो सलेक्ट करने का भी ऑप्शन मिलता है. हमने इस प्रिंटर से काफी सारी फोटो प्रिंट की वो सभी मेट्रो कार्ड के साइज में कलरफुल फोटो प्रिंट में निकाली.
Instax App
वैसे Instax मिनी फिल्म की कीमत थोड़ी ज्यादा लग सकती है, खासकर तब जब आप हर मूमेंट की फोटो कैप्चर करते हैं. लेकिन अगर आप कुछ खास मूमेंट कैप्चर करना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है. आप प्रिंटिंग के लिए आने वाला शीट का एक डिब्बा इस्तेमाल कर सकते हैं. प्रिटिंग शीट के स्मॉल बॉक्स में टोटल 10 शीट मिलती हैं जिसकी कीमत 699 रुपये है. अगर आप ज्यादा शीट का बॉक्स लेते हैं तो आपको 30 या इससे ज्यादा फोटो क्लिक करने का भी मौका मिलता है.
Instax Pal और Instax Mini Link 2 की कीमत
Instax Pal स्मॉल कैमरा की कीमत की बात करें तो ये कैमरा मात्र 10,999 रुपये का है. इसे आप फुजीफिल्म की ऑफिशियल वेबसाइट या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं. वहीं अगर Instax Mini Link 2 की कीमत पर नजर डालें तो ये इन्स्टैक्स पल कैमरा की तरह 10,999 रुपये में ही मिल रहा है.
खरीदें या नहीं?
हम इन दोनों प्रोडक्ट्स को 5 में से 4 स्टार देंगे. ये इंस्टेंट प्रिटिंग और मूमेंट कैप्चर करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. अगर आप केवल खास मूमेंट को कैप्चर करते हैं तो आपको ज्यादा शीट्स इस्तेमाल नहीं करनी पड़ेगी और कुछ सलेक्टेड फोटो प्रिंट कर सकेंगे.