फोन में मर-मर कर चल रहा है इंटरनेट? आजमा लें ये 5 ट्रिक, खुल जाएगी हर साइट
आज के दौर में स्मार्टफोन के जरिए ढेरों काम आसानी से हो जाते हैं. इसके लिए बेहद जरूरी है कि फोन में इंटरनेट तेजी से चलता रहे. लेकिन, काफी लोगों के साथ अक्सर ऐसा होता रहता है कि उनके फोन में इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है.
ऐसे में लोगों को लगता है कि उनके पास वैलिड प्लान है और वे ठीक-ठाक नेटवर्क एरिया में बैठे हैं फिर भी ऐसा क्यों हो रहा है. अगर आपके साथ भी ये दिक्कत हो रही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको 5 ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे फोन की इंटरनेट स्पीड फास्ट हो जाएगी.
रिस्टार्ट करें फोन
फोन में इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए सबसे आसान तरीका है, फोन को रिस्टार्ट करना. फोन को रिस्टार्ट करने से सारे प्रोग्राम रिफ्रेश हो जाते हैं और नेटवर्क कनेक्शन में आ रही छोटी-मोटी दिक्कतें वैसे ही दूर हो जाती है और इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाती है.
ऐप्स के ऑटो अपडेट को करें ऑफ
ऐप अपडेट की वजह से इंटरनेट की स्पीड पर काफी असर होता है. क्योंकि, ऐप्स बैकग्राउंड में ऑटोमैटिकली अपडेट होते रहते हैं. ऐसे में काफी स्पीड उन्हें अपडेट करने में चली जाती है और आपके मौजूदा काम में आपको स्पीड कम लगती है.