50MP Camera और 90Hz Punch-Hole स्क्रीन के साथ पेश हुआ, 9 हजार की रेंज वाला यह सस्ता फोन
टेक ब्रांड इनफिनिक्स ने मोबाइल मार्केट में अपने स्मार्टफोंस की खेप को बढ़ाते हुए एक नया फोन Infinix Smart 8 Pro पेश किया है। यह डिवाइस ग्लोबल मंच पर लाया गया है जो 16GB RAM (8GB+8GB), 50MP Camera और MediaTek Helio G36 चिपसेट की खूबियों से लैस है। यह एक लो बजट स्मार्टफोन है जो विदेशी बाजार में तकरीबन 9 हजार रुपये की रेंज में बिकेगा। इसकी फुल डिटेल तथा स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
स्क्रीन : इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो स्मार्टफोन 720 x 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
प्रोसेसिंग : यह मोबाइल फोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो एक्सओएस 13 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी36 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है। बता दें कि यह डिवाइस एक्सपेंडेबल रैम तकनीक सपोर्ट करता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Infinix Smart 8 Pro के बैक पैनल पर क्वॉड एलइडी फ्लैश लाइट से लैस एफ/1.85 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी : इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। यह मोबाइल फोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक तथा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सपोर्ट करता है।
अन्य फीचर्स : कंपनी की ओर से इस फोन में 3.5mm jack और Bluetooth 5.0 सहित साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इस मोबाइल की थिकनेस 8.5एमएम तथा वजन 189ग्राम है।
Infinix Smart 8 Pro प्राइस
टेक मार्केट में यह फोन दो मेमोरी वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिनमें 4GB RAM + 128GB Storage तथा 8GB RAM + 256GB Storage शामिल है। कंपनी की ओर से फिलहाल फोन प्राइस अनाउंस नहीं दिया गया है लेकिन ग्लोबल बाजार में इसकी कीमत $100 यानी तकरीबन 8,999 रुपये के करीब रहने की उम्मीद है। यह इनफिनिक्स फोन Timber Black, Galaxy White, Shiny Gold और Rainbow Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा जो आने वाले दिनो में इंडिया में भी लॉन्च किया जा सकता है।