Investment Tips: कम इन्वेस्टमेंट में बन जाएंगे करोड़पति, आज ही अपनाएं ये फॉर्मूला
करोड़पति बनने का सपना हर कोई देखता है। लेकिन आज क जमाने में पैसा कमाने में कला, मेहनत और समय तीनो चाइए। ऐसे में हर कोई चाहता है ऐसा कोई आसान तरीका हो जिससे वो बिना ज्यादा मेहनत किए करोड़पति बन जाए।
(low investment Millionaire idea) आज हम आपको ऐसा ही तरीका बताएंगे वह भी केवल मासिक बचत से। इसका रास्ता है एसआईपी। सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान यानी SIP (Systematic investment plan) बड़े काम की चीज है।
यह म्यूचुअल फंड में निवेश का शानदार तरीका है। खासतौर से उनके लिए जिनके पास पैसा लगाने के लिए एकमुश्त बड़ी रकम नहीं है और कुछ सालों में बड़ा फंड जुटाने की चाहत रखते हैं।
एसआईपी के जरिये अलग-अलग निवेश (aasani se karodpati kaise bane) अंतराल में अलग-अलग अनुपात में एनएवी खरीदकर कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा उठाया जाता है।
इससे चक्रवृद्धि रिटर्न का लाभ मिलता है। अगर कोई अपने निवेश में निरंतरता रखे तो लंबे समय में बड़ी रकम जुटा सकता है। फिर भले ही उसकी मासिक एसआईपी छोटी हो। 15X15X15 फॉर्मूला म्यूचुअल फंड (15X15X15 formula kya hai) में निवेश की ऐसी ही एक तकनीक है।
यह तकनीक आपको 15 सालों में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड बनाने में मदद कर सकती है। भले ही आप 30 साल की उम्र में निवेश करना शुरू करें। आइए, यहां जानते हैं.
कि 15X15X15 फॉर्मूला (15X15X15 mutual fund formula) क्या है। यह तरीका आपको 15 साल में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड बनाने में कैसे मदद कर सकता है।
15X15X15 फॉर्मूला क्या है? यह 1 करोड़ का फंड बनाने में कैसे मदद करता है?
इस फॉर्मूले के अनुसार, अगर आप लगातार 15 साल तक एसआईपी के (15X15X15 फॉर्मूला se karodpati kaise bane) जरिये म्यूचुअल फंड में हर महीने 15,000 रुपये निवेश करते हैं और उस पर 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो आप 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड बना सकते हैं।
उदाहरण के लिए एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आप लगातार 15 सालों तक एसआईपी के माध्यम से (karodpati banne ka aasan tarika kya hai) हर महीने 15,000 रुपये का निवेश करते हैं.
तो आप कुल 27,00,000 रुपये का निवेश करेंगे। 15 फीसदी रिटर्न पर आपका अनुमानित लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन 74,52,946 रुपये होगा। 15 साल बाद आपके पास कुल 1,01,52,946 रुपये जुट जाएंगे।
क्या 15 साल तक 15% रिटर्न मुमकिन है?
पिछले 10 साल में निफ्टी 50 इंडेक्स 14.6 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ा है। कई प्रमुख शॉर्ट, मिड और स्मॉल-कैप इक्विटी फंडों ने पिछले दशक में 15 फीसदी से ज्यादा का (low investment and high return scheme) रिटर्न दिया है। ऐसे में लगातार 15 साल तक 15 फीसदी का रिटर्न काफी संभव है।
15,000 रुपये निवेश करने के लिए कमाई कितनी हो?
अगर आपकी मासिक आय 80,000 रुपये या इसके आसपास है तो आप हर महीने 15 हजार रुपये निवेश कर सकते हैं। एक प्रमुख वित्तीय नियम के अनुसार, इनकम का 20 फीसदी बचाकर (karodpati banne ka aasan tarika) निवेश करना चाहिए।
अगर आपकी मासिक आय 80,000 रुपये है तो इसका 20 फीसदी हिस्सा 16 हजार रुपये बनता है। यहां आपको 15,000 रुपये महीने निवेश करना होगा जो आप निवेश नियम का पालन करने पर कर सकते हैं। अगर आप 30 साल की उम्र में यह निवेश शुरू (investment rules) करते हैं तो 45 साल की उम्र में करोड़पति बन सकते हैं।