शेयर बाजार में निवेशकों का भरोसा मजबूत, दिसंबर में खुले 41 लाख से ज्यादा Demat Accounts

बिजनेस डेस्कः भारत में शेयर बाजार को लेकर लोगों का आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है। साल 2023 के आखिरी महीने यानी दिसंबर में करीब 41.73 लाख डीमैट खाते खोले गए थे। निफ्टी के 21,000 के पार जाने और आईपीओ मार्केट में अच्छी तेजी के चलते लोगों ने जमकर डीमैट खाते खुलवाए।

13.93 करोड़ पहुंच गई डीमैट खातों की संख्या

दिसंबर महीने में सभी सेक्टर्स में उछाल देखने को मिला था। साथ ही दिसंबर में 11 आईपीओ लॉन्च हुए थे। इससे बड़ी संख्या में निवेशकों ने शेयर मार्केट में एंट्री ली। दिंसबर तक भारत में डीमैट खातों की कुल संख्या 139.3 मिलियन यानी 13.93 करोड़ पहुंच गई थी। दिसंबर में करीब 40 लाख नए इन्वेस्टर अकाउंट्स सीडीएसएल में खोले गए। वहीं, करीब 5 लाख अकाउंट एनएसडीएल में खोले गए। इससे पहले नवंबर में कुल 28 लाख अकाउंट खोले गए थे। वहीं, अक्टूबर में 26 लाख अकाउंट्स खोले गए थे।

FPI ने किया जमकर निवेश

दिसंबर महीने में अकेले ब्रॉडर मार्केट में 7 फीसदी से अधिक का उछाल दर्ज हुआ है। निफ्टी दिसंबर में 7 फीसदी बढ़ा था। जबकि निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमश: 6.5 फीसदी और 5.19 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी। बीते महीने विदेशों से भी जमकर निवेश आया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानी एफपीआई ने दिसंबर महीने में भारतीय शेयर बाजार में करीब 58,498 करोड़ रुपए निवेश किए।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *