अडानी के इस शेयर पर टूटे निवेशक, एक्सपर्ट बोले- ₹450 के पार जाएगा भाव
शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन अडानी विल्मर लिमिटेड के शेयर 8.80 प्रतिशत उछलकर 392 रुपये के दिन के हाई पर पहुंच गए।
हालांकि, अब भी यह शेयर अपने एक साल के उच्च स्तर 509.40 रुपये से 23.05 प्रतिशत डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि पिछले साल मई में अडानी विल्मर के शेयर ने 500 रुपये के स्तर को पार किया था। वहीं, शेयर 20 नवंबर, 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 285.85 रुपये की तुलना में 37 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमाही के दौरान अडानी विल्मर के नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल (YoY) 18.29 प्रतिशत की गिरावट आई। इस तिमाही में प्रॉफिट 201 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 246 करोड़ रुपये था। वहीं, परिचालन से राजस्व 16.91 प्रतिशत गिरकर 12,828 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 15,438 करोड़ रुपये था।