₹8 के शेयर पर दांव लगाने को बेताब निवेशक, स्टॉक एक्सचेंज की है निगरानी
बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बाजार में बिकवाली थी। इस बिकवाली के बीच कुछ शेयरों में तेजी थी। इस दौरान कुछ पेनी शेयरों की भी भारी डिमांड थी। इसमें से एक पेनी शेयर- शांति गुरु इंडस्ट्रीज का है। इस शेयर की कीमत 8.85 रुपये थी। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 19.76% की बढ़त दर्ज की गई और इसमें अपर सर्किट लग गया। बीते 17 नवंबर को शेयर ने 12 रुपये के स्तर को टच किया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। वहीं, एक फरवरी 2023 को शेयर ने 4.96 रुपये के 52 हफ्ते के निचले स्तर को टच किया।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 28.02 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। वहीं, पब्लिक हिस्सेदारी 71.98 फीसदी की है। एक सप्ताह की अवधि में शांति गुरु इंडस्ट्रीज के शेयर ने 22 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, लंबी अवधि में इस शेयर का रिटर्न निगेटिव ही रहा है।
मैनेजमेंट में बदलाव
बीते 29 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से शांति गुरु इंडस्ट्रीज ने बताया कि कंपनी के मैनेजमेंट में बदलाव हुआ है। दरअसल, सार्थक सांघवी 3 साल की अवधि के लिए शांति गुरु इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक नियुक्त किए गए हैं। यह नियुक्ति 2 दिसंबर 2023 से प्रभावी है। बता दें कि आरसीएल रिटेल लिमिटेड के नाम को बदलकर ‘शांति गुरु इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ कर दिया गया था। यह कंपनी तमिलनाडु में रजिस्टर्ड है।
ASM के दायरे में है शेयर
वर्तमान में यह शेयर ASM के दायरे में है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और स्टॉक एक्सचेंज की ओर से निवेशकों का भरोसा बरकरार रखने के लिए ASM (अतिरिक्त निगरानी उपाय) के दायरे में शेयरों को रखा जाता है। इसका मकसद निवेशकों के हितों की रक्षा करना है। यह दीर्घकालिक और अल्पावधि अवधि के लिए होता है। हालांकि, शेयरों को इस दायरे में रखने का असर कॉरपोरेट एक्शन पर नहीं पड़ता है।