Q3 नतीजे देख गदगद हुए निवेशक, शेयरों में 10% की उछाल, प्रॉफिट 264% बढ़ा

मामाअर्थ (Mamaearth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के शेयरों में आज 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस उछाल के बाद एनएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 474.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

होनासा कंज्यूमर के लिए दिसंबर तिमाही शानदार साबित रही। इस दौरान कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा।

नेट प्रॉफिट में बंपर इजाफा

कंपनी की तरफ से जारी तिमाही नतीजों के अनुसार दिसंबर क्वार्टर में कुल नेट प्रॉफिट 26 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 7 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। यानी सालाना आधार पर होनासा कंज्यूमर के प्रॉफिट में 264 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, चालू वित्त वर्ष की पहले 9 महीने में कंपनी का शुद्ध लाभ 80 करोड़ रुपये रहा है। जोकि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 7 गुना से अधिक है।

यह भी आईपीओ की धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को पहले दिन ही हुआ बंपर फायदा

दिसंबर क्वार्टर में कंसोलॉडिटेड रेवन्यू 488 करोड़ रुपये रहा है। जोकि साल दर साल के हिसाब से 28 प्रतिशत अधिक है। बता दें, कंपनी के EBITDA में 192 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *